scriptBreaking News: बारिश से बचने ट्रक के नीचे छिपे थे मजदूर, अचानक चल पड़ा ट्रक, कुचलकर 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत | Breaking News: 2 women worker's crushed from truck wheel | Patrika News
सुरजपुर

Breaking News: बारिश से बचने ट्रक के नीचे छिपे थे मजदूर, अचानक चल पड़ा ट्रक, कुचलकर 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

Breaking news: शुगर फैक्टरी तक ले जाने के लिए खेत से ट्रक में लोड किया जा रहा था गन्ना, अचानक बारिश होते देख ट्रक के नीचे छिप गए थे महिला-पुरुष मजदूर

सुरजपुरFeb 04, 2020 / 08:08 pm

rampravesh vishwakarma

Breaking News: बारिश से बचने ट्रक के नीचे छिपे थे मजदूर, बिना ड्राइवर अचानक चल पड़ा ट्रक, कुचलकर 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

2 women crushed from truck wheel

प्रतापपुर. शुगर फैक्टरी तक गन्ना ले जाने के लिए अधिग्रहित ट्रक गन्ने के खेत में पहुंचा था। महिला-पुरुष मजदूर ट्रक में गन्ना लोड कर रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरु हो जाने से बचने के लिए कुछ मजदूर ट्रक के नीचे छिप गए। इसी बीच अचानक बिना ड्राइवर के ही ट्रक चल पड़ा, जब कि मजदूर नीचे से निकल पाते, पहिए से कुचलकर 2 महिलाओं की मौत हो गई। (2 women crushed from truck wheel)
यह देख वहां खड़े अन्य मजदूरों के बीच हडक़ंप मच गया। गनीमत रही कि अन्य मजदूर निकल गए, अन्यथा और लोगों की जान चली जाती। पुलिस ने पीएम पश्चात शव महिलाओं के परिजन को सौंप दिया तथा ट्रक को जब्त कर लिया है। (Breaking News)

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर थाना अंतर्गत ग्राम सेमई में मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे मजदूरी करने ग्रामीण सदन, बदन, राजकुमार, शिवधारी, बृहस्पतिया, परबतिया गए थे। वे खेत से गन्ना काटकर मां महामाश शक्कर कारखाना केरता द्वारा अधिग्रहित ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए-4676 में गन्ना लोड कर रहे थे।
इसी दौरान अचानक बारिश शुुरु हो गई। यह देख सभी मजदूर ट्रक के नीचे छिप गए। इधर ट्रक का ड्राइवर वाहन में ही चाबी छोडक़र खाना खाने चला गया था। इसी बीच अचानक ट्रक अपने आप चल पड़ा।
यह देख सदन, बदन, राजकुमार व शिवधारी तो किसी तरह ट्रक के नीचे से निकल गए लेकिन 2 महिला मजदूर बृहस्पतिया पति रामचंद्र 30 वर्ष तथा परबतिया पति मुन्ना 37 वर्ष पहिए के नीचे कुचल गए। इससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। (2 women death)

मच गई चीख-पुकार
अचानक हुए हादसे में 2 महिलाओं की मौत के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। आवाज सुनकर गांव के लोग व महिलाओं के परिजन भी वहां पहुंचे। दोनों की लाश देखकर उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

जेसीबी से निकाला गया शव
2 महिलाओं की मौत की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से ट्रक को हटवाकर दोनों के शवों को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पंचनामा पश्चात शवों को पीएम कराया और उनके परिजनों को सौंप दिया।

सूरजपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Surajpur Crime

Home / Surajpur / Breaking News: बारिश से बचने ट्रक के नीचे छिपे थे मजदूर, अचानक चल पड़ा ट्रक, कुचलकर 2 महिलाओं की दर्दनाक मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो