scriptकोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया मॉक ड्रिल, कलक्टर ने देखी पूरी तैयारी | Covid vaccination: Mock drill for covid vaccination in Surajpur | Patrika News
सुरजपुर

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया मॉक ड्रिल, कलक्टर ने देखी पूरी तैयारी

Covid vaccination: मॉक ड्रिल (Mock drill) के दौरान दस्तावेज का सत्यापन, निगरानी कक्ष, पानी व्यवस्था, प्रसाधन, ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष (Waiting room) का जायजा लेते हुए सावधानीपूर्वक उपचार करने तथा डॉक्टरों की ड्यूटी (Doctor’s duty) रूटीन अनुसार लगाने कलक्टर ने कहा

सुरजपुरJan 07, 2021 / 11:55 pm

rampravesh vishwakarma

कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया मॉक ड्रिल, कलक्टर ने देखी पूरी तैयारी

Collector inspection covid vaccination preparation

सूरजपुर. जिला अस्पताल सूरजपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैयाथान तथा हाई स्कूल अजबनगर में गुरुवार को कोविड-19 टीकाकरण (Covid vaccination) अभियान का जिला स्तरीय ड्राय रन (मॉक ड्रिल) (Mock drill) आयोजित किया गया। मॉक ड्रिल के दौरान जिला चिकित्सालय में कलक्टर रणबीर शर्मा (Surajpur Collector0 ने निरीक्षण करते हुए आवश्यक तैयारियों का जायजा लिया।

कलक्टर ने मॉक ड्रिल के दौरान दस्तावेज का सत्यापन, निगरानी कक्ष, पानी व्यवस्था, प्रसाधन, ओपीडी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष का जायजा लेते हुए सावधानीपूर्वक उपचार करने तथा डॉक्टरों की ड्यूटी रूटीन अनुसार लगाने के लिए कहा है। जिला स्तरीय मॉक ड्रिल के प्रत्येक टीकाकरण सत्र पर 25 डमी लाभार्थियों को कोविड एप्प द्वारा रजिस्टर्ड कर कोविड-19 वैक्सीन का रिहर्सल किया गया।
जिला चिकित्सालय के केंद्र में एक टीम में 5 सदस्य एक सुपरवाइजर तथा चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी। इनके द्वारा मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया।

भैयाथान सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (Health center) में अपर कलक्टर एसएन मोटवानी ने कोविड-19 टीकाकरण मॉक ड्रिल का निरीक्षण कर सुव्यवस्थित ढंग से सतर्कतापूर्वक कार्य करने के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
प्रथम चरण में जिले में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, निजी चिकित्सालय कर्मचारी तथा नर्सिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं को कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। इसके लिए जिले में 9474 लाभार्थियों का ऑनलाइन पंजीयन किया गया है।


अधिकारियों ने किया निरीक्षण
मॉक ड्रिल का निरीक्षण संभागीय संयुक्त संचालक सरगुजा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सूरजपुर, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) सूरजपुर, जिला टीकाकरण अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा अन्य सदस्यों द्वारा किया गया।

Home / Surajpur / कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए किया गया मॉक ड्रिल, कलक्टर ने देखी पूरी तैयारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो