scriptकोरोना पॉजिटिव वरिष्ठ वित्त प्रबंधक की मौत, जिले में अब तक 27 कोरोना संक्रमितों की जा चुकी है जान | Death from corona: corona positive senior finance manager death | Patrika News
सुरजपुर

कोरोना पॉजिटिव वरिष्ठ वित्त प्रबंधक की मौत, जिले में अब तक 27 कोरोना संक्रमितों की जा चुकी है जान

Death from corona: संक्रमण लगातार बढऩे के बावजूद लोग कर रहे लापरवाही (Negligence), न मास्क व न ही फिजिकल डिस्टेंस (Physical distance) के नियमों का कर रहे पालन

सुरजपुरNov 29, 2020 / 08:38 pm

rampravesh vishwakarma

कोरोना पॉजिटिव वरिष्ठ वित्त प्रबंधक की मौत, जिले में अब तक 27 कोरोना संक्रमितों की जा चुकी है जान

Senior finance manager Saroj Kumar Mishra

विश्रामपुर. कोरोना संक्रमण फैलता ही जा रहा है, फिर भी लोग सुरक्षा उपायों को लेकर लापरवाह नजर आ रहे हैं। अभी दो दिन के भीतर जिले में 119 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। वहीं अब तक जिले में 27 लोगों की जान (Death from corona) जा चुकी है।

इसी कड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाए गए एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र के वरिष्ठ वित्त प्रबंधक (Senior finance manager) सरोज कुमार मिश्रा ने बिलासपुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया है।

उन्हें गत 17 अक्टूबर को केंद्रीय चिकित्सालय विश्रामपुर में दाखिला कराया गया था, लेकिन स्थिति नियंत्रण में न आने पर अपोलो बिलासपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे नगर में एसईसीएल अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच शोक की लहर है।
कोरोना संक्रमण दिनोंदिन फैल रहा है, फिर भी नगर सहित जिले भर में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं। मास्क का उपयोग सहित फिजिकल डिस्टेंसिंग (Physical distance) का पालन नहीं हो रहा है।


27 लोगों की हो चुकी है मौत
अब तक जिले मेें 4111 कोरोना पॉजिटिव (Covid-19) पाए गए हैं, जिसमें से 3793 स्वस्थ हो चुके हैं। जिले के 27 लोगों की जान गई है, इसमें सबसे ज्यादा सूरजपुर ब्लॉक के 8, प्रतापपुर के 7, रामानुजनगर के 4, ओडग़ी के 2, प्रेमनगर के 1 व्यक्ति व जिले के ही 5 अन्य लोगों की जान गई है।

फिजिकल डिस्टेंस नियम की उड़ा रहे धज्जियां
पूरे कोयलांचल में में कोरोना वायरस से लोग भयमुक्त होकर बिना मास्क एवं फिजिकल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाते दिख रहे हैं। कोविड के नियमों के प्रति जागरूकता नहीं दिख रही है। वहीं प्रशासन स्तर पर सख्ती व जांच-कार्रवाई भी बंद हो गई है, इसका फायदा लोग उठा रहे हैं।

सीएमएचओ ने की नियमों का पालन करने की अपील
सीएमएचओ डॉक्टर आरएस सिंह ने क्षेत्र का दौरा कर लोगों से कोविड 19 से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि यदि क्षेत्र में किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार हो तो तत्काल कोविड (Corona) की जांच कराएं। डॉ सिंह ने केतकी, पोड़ी, डेडरी, कंदरई, कोरेया आदि उप स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो