scriptपूर्व उपसरपंच को प्यारे हाथी ने कुचलकर मार डाला, बेटी और समधी ने भागकर बचाई अपनी जान | Elephant killed: Pyare Elephant killed former Upsarpanch | Patrika News
सुरजपुर

पूर्व उपसरपंच को प्यारे हाथी ने कुचलकर मार डाला, बेटी और समधी ने भागकर बचाई अपनी जान

Elephant killed: समधी के घर से बेटी को लेकर घर लौट रहा था पूर्व उपसरपंच, रास्ते में प्यारे हाथी (Pyare elephant) से हो गया था सामना, सुबह मिली लाश

सुरजपुरJan 10, 2021 / 10:51 pm

rampravesh vishwakarma

पूर्व उपसरपंच को प्यारे हाथी ने कुचलकर मार डाला, बेटी और समधी ने भागकर बचाई अपनी जान

Gave Compansation to relatives

प्रतापपुर. प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के ग्राम पार्वतीपुर में शनिवार की शाम बेटी व समधी के साथ अपने घर आ रहे पूर्व उपसरपंच को प्यारे हाथी ने कुचलकर मार (Elephant killed) डाला। जबकि बेटी व समधी ने किसी तरह भागकर अपनी-अपनी जान बचाई।
सूचना पर वन अमला पहुंचा लेकिन अंधेरा होने व प्यारे हाथी (Pyare elephant) के जंगल में ही मौजूद होने के कारण शव को बरामद नहीं किया जा सका। रविवार की सुबह जंगल से शव बरामद किया गया।

सूरजपुर जिले के प्रतापपुर वन परिक्षेत्र में हाथियों का आतंक (Elephants panic) है। यहां आए दिन हाथी फसलों व घरों को नुकसान पहुंचाने के अलावा जनहाहिन भी कर रहे हैं।

इसी कड़ी में प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम सेमराखुर्द निवासी पूर्व उपसरपंचरामधारी पिता बसधारी दो दिन पहले अपने समधी के घर ग्राम पलढ़ा गया था, कल शाम को बेटी व समधी के साथ वह घर लौट रहा था। वे ग्राम पार्वतीपुर के सिटीपखना के पास पहुंचे थे कि इनका सामना प्यारे हाथी से हो गया।
इसी बीच रामधारी हाथी की चपेट में आ गया और हाथी ने उसे सूंड से उठाकर जमीन पर पटक दिया, फिर कुचलकर मार डाला। मृतक की बेटी और समधी किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने इसकी सूचना पास के गांव तथा वन विभाग को दी।

सुबह बरामद हुआ शव
जानकारी मिलने के बाद सभी शव को ढूंढने जंगल गए लेकिन घनी झाडिय़ों और अंधेरा (Dark) होने के कारण ढूंढ नहीं पाए। चूंकि प्यारे हाथी भी जंगल मे मौजूद था, ऐसे में उन्होंने रात में शव (Dead body) को जंगल मे ही छोड़ दिया। रविवार की सुबह मृत उपसरपंच का शव जंगल से बरामद किया गया।

25 हजार की मिली आर्थिक सहायता
वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में क्षेत्रीय जनपद सदस्य शिवपाल कुशवाहा ने परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये दिए। पूर्व उपसरपंच की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

Home / Surajpur / पूर्व उपसरपंच को प्यारे हाथी ने कुचलकर मार डाला, बेटी और समधी ने भागकर बचाई अपनी जान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो