scriptखलिहान में बहन से छेड़छाड़ कर रहे युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार | Murder: Young man molesting with girl then 5 men murdered | Patrika News

खलिहान में बहन से छेड़छाड़ कर रहे युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

locationसुरजपुरPublished: Jan 07, 2021 08:22:47 pm

Murder: आग जलाने के लिए लकड़ी लेने खलिहान की तरफ गई थी एक आरोपी की बहन, बहन (Sister) की आवाज सुनकर भाई ने 2-3 झापड़ मारकर भगा दिया था लेकिन दोबारा युवक पहुंचा था घर

खलिहान में बहन से छेड़छाड़ कर रहे युवक की डंडे से पीट-पीटकर हत्या, 5 आरोपी गिरफ्तार

Murder accused arrested

सूरजपुर. बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम जूर में बुधवार की रात 5 आरोपियों ने मिलकर युवक की लाठी-डंडे व लात-मुक्कों से बेदम पिटाई कर दी थी। इससे युवक गंभीर रूप से जख्मी होकर बेहोश हो गया था। परिजन उसे अस्पताल ले गए, यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस ने हत्या (Murder) के सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक ने एक आरोपी की बहन के साथ गाली-गलौज व छेड़छाड़ की कोशिश की थी। इसके बाद वह आरोपी के घर के बाहर भी पहुंचकर दोबारा गाली-गलौज कर रहा था। इसी से नाराज होकर आरोपी ने पड़ोस के साथियों के साथ मिलकर मृतक की बेदम पिटाई (Brutally beaten) कर दी थी।

सूरजपुर जिले के बसदेई चौकी अंतर्गत ग्राम जूर निवासी मनीष सोनी बुधवार की रात गांव में ही सड़क पर बाइक सहित जख्मी हालत में गिरा मिला था। परिजन ने जब उससे पूछा तो उसने बताया कि गांव के ही रविन्द्र सिंह, सतीश सिंह, अर्जुन, ललउ व विजेन्द्र सिंह ने मारपीट की है, इसके बाद वह बेहोश हो गया तो परिजन उसे अस्पताल ले गए।
यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत (Dead) घोषित कर दिया। हत्या के इस मामले में एसपी राजेश कुकरेजा ने सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

फिर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जेपी भारतेन्दु के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर व चौकी बसदेई की संयुक्त पुलिस टीम ने जूर निवासी आरोपी रविन्द्र सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 21 वर्ष, सतीश सिंह पिता रामप्रसाद सिंह उम्र 30 वर्ष, अर्जुन सिंह पिता ललउ सिंह उम्र 27 वर्ष, ललउ सिंह पिता बालसाय उम्र 50 वर्ष व विजेन्द्र सिंह पिता छत्तर सिंह उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। (Murder accused arrested)
इस कार्यवाही में एसआई हिम्मत सिंह शेखावत, एएसआई गजपति मिर्रे, बृजमोहन गुप्ता, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, अदीप प्रताप सिंह, वरूण तिवारी, हंसराम कनेडिया, आरक्षक रावेन्द्र पाल, हेमन्त यादव, प्रेमसागर साहू, हरिकिशन राजवाड़े, जितेन्द्र पटेल, अमरेन्द्र दुबे, प्रदीप साहू व इसित बेहरा सक्रिय रहे।

इस कारण से की थी मारपीट
आरोपी अर्जुन सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे उसकी बहन घर के पीछे खलिहान तरफ आग जलाने के लिए लकड़ी लेने गई थी, जिसकी आवाज सुनकर वहां पहुंचा तो मनीष सोनी उसकी बहन के साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर गाली-गलौज कर रहा था। वह मना करने पर भी नहीं माना तो अर्जुन ने उसे दो-तीन थप्पड़ मार कर वहां से भगा दिया।
फिर कुछ देर बाद मनीष अपनी बाइक से अर्जुन के घर के सामने आया और फिर से गाली-गलौज करने लगा। यह सुनकर अर्जुन बाहर निकला और पड़ोस के रविन्द्र, विजेन्द्र, सतीश और ललउ सिंह के साथ मिलकर डंडा, लात-मुक्के से उसकी बेदम पिटाई कर दी। इससे मृतक बाइक से गिर गया, फिर आरोपी वहां से भाग गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो