scriptपेट्रोल पंपों पर प्रशासन ने मारा छापा, इस नियम के उल्लंघन पर लाखों रुपए का डीजल-पेट्रोल जब्त | Raid in Petrol pump: Administration raid in petrol pump, seized petrol | Patrika News
सुरजपुर

पेट्रोल पंपों पर प्रशासन ने मारा छापा, इस नियम के उल्लंघन पर लाखों रुपए का डीजल-पेट्रोल जब्त

Raid in Petrol Pumps: कलक्टर के निर्देश पर खाद्य अधिकारी (Food Officer) के नेतृत्व में नगर से लगे 2 पेट्रोल पंपों पर की गई कार्रवाई, कोविड गाइडलाइन (Covid guideline) का नहीं किया जा रहा था पालन

सुरजपुरJul 15, 2021 / 09:07 pm

rampravesh vishwakarma

Petrol pump

Raid in Petrol pump

सूरजपुर. कलक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार मेसर्स रफी पेट्रोल पंप भैयाथान रोड सूरजपुर में खाद्य विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। इसमें पंप संचालक द्वारा कोविड अप्रोपराइट बिहेवियर का पालन नहीं करते हुए ग्राहकों को बिना मास्क के डीजल पेट्रोल विक्रय करते पाया गया। अन्य नियम का पालन नहीं करने पर हजारों लीटर पेट्रोल व डीजल जब्त किया गया।

निरीक्षण के दौरान फर्म द्वारा अनुज्ञप्ति का पालन नहीं करते हुए स्टॉक एवं विक्रय पंजी का संधारण नहीं किया जाना तथा फर्म की भूमिगत टंकियों में भण्डारित पेट्रोल एवं डीजल के भौतिक सत्यापन में पेट्रोल मोटर स्पिरिट का 9 हजार 543 लीटर तथा डीजल हाई स्पीड डीजल 4 हजार 431 लीटर पाया गया।

IAS ने भरी महफिल में यहां के Food इंस्पेक्टर को सुनाई ये सजा

संचालक द्वारा छग मोटर स्पिरिट एवं हाई स्पीड डीजल ऑयल अनुज्ञापन एवं नियंत्रण, आदेश 1980 की संगत कंडिका के उल्लंघन किये जाने पर उपलब्ध पेट्रोल 9 हजार 543 लीटर तथा डीजल 4 हजार 431 लीटर जब्त किया गया।
जांच दल में खाद्य अधिकारी विजय किरण के नेतृत्व में सहायक खाद्य अधिकारी संदीप भगत एवं श्वेता अग्रवाल, खाद्य निरीक्षक कमलेश पटेल तथा नीतिश कुमार द्वारा कार्यवाही की गई।

महिला Food Inspector से पार्षद ने की गाली-गलौज, अधिकारी ने भी कहे अपशब्द


बिना मास्क के बेच रहे थे पेट्रोल-डीजल
खाद्य विभाग (Food Officer) द्वारा मेसर्स सूरजपुर पेट्रोलियम मनेंद्रगढ़ रोड सूरजपुर में भी छापामार कार्यवाही की गई। इसमे पंप संचालक द्वारा कोविड अप्रोपराइट बिहेवियर का पालन नहीं करते पाया गया। संचालक को बिना मास्क के पेट्रोल या डीजल नहीं देने की बात कही गई।
मौके पर पेट्रोल पंप विस्तृत जांच करने पर के संचालक द्वारा छग मोटर स्पिरिट डीजल प्रदाय और वितरण विनियमन, आदेश 1980 की संगत कंडिका का उल्लंघन करते पाए जाने के कारण पेट्रोल 11 हजार 556 लीटर और डीजल 13 हजार 699 लीटर जब्त कर प्रकरण बनाया गया। उक्त जब्त ईंधन की कीमत लगभग 25 लाख है।

Home / Surajpur / पेट्रोल पंपों पर प्रशासन ने मारा छापा, इस नियम के उल्लंघन पर लाखों रुपए का डीजल-पेट्रोल जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो