scriptपीएफ योजना में नए कर्मचारियों को जोड़ेंगे | Add new employees to PF plan | Patrika News
सूरत

पीएफ योजना में नए कर्मचारियों को जोड़ेंगे

प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना पर डीआइए में सेमिनार

सूरतSep 19, 2018 / 11:09 pm

Sunil Mishra

patrika

पीएफ योजना में नए कर्मचारियों को जोड़ेंगे


दमण. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा दमण औद्योगिक संगठन के साथ मिलकर कंपनी के एचआर प्रबंधकों सहित अन्य लोगों को प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना के बारे में जागरूक किया गया।
नानी दमण डीआइए भवन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पीएफ के आयुक्त शेखर कुमार,डीआइए के अध्यक्ष रमेश कुंदलानी, पीएफ के सहायक आयुक्त हेंमत राउत, दिनेश वियारत, विशाल वाघेला सहित अन्य सदस्यों ने किया। कार्यक्रम में पीएफ आयुक्त शेखर कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना वर्ष 2016 में लागू की है, जिसमें देश में अनेक कर्मचारी इस योजना में लाभ ले रहे हंै। 2016 के बाद कंपनी में जो नए कर्मचारी आए हैं, उनको किस तरह लाभ देना है, उसकी जानकारी दी गई। पीएफ के लिए ८ प्रतिशत से १२ प्रतिशत का शेयर इस योजना में दिया जाता है और 1 अप्रेल 2019 से 12 प्रतिशत शेयर किया जाएगा। दमण औद्योगिक संगठन के अध्यक्ष रमेश कुंदलानी ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना अच्छी है, अभी तक 30 प्रतिशत ही पीएफ में है। इस बारे में कर्मचारियों में जागरुकता लानी होगी। उन्होंने कहा कि सभी कंपनियों को इस बारे में अवगत कराया जाएगा। कार्यक्रम में कंपनियों के अनेक एचआर मैनेजर ने पीएफ सम्बंधित सवाल और डिजिटल सिस्टम से होने वाली समस्याओं से अवगत कराया गया और किस तरह उनको सुलझाया जा सकता है उस पर विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में किरीट पारेख, पवन अग्रवाल, सतेन्द्र कुमार, शरद पुरोहित सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
वार्षिकोत्सव मनाया
दमण. दमण कोस्टगार्ड नर्सरी एवं किंडरगार्डन विद्यालय का मंगलवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। शाम 5 बजे स्वामी विवेकानंद हाल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट जयवंत चंद्रकांत यादव थे। बच्चों के कार्यक्रम को देखकर सभी अत्यंत प्रभावित हुए तथा योग्यता के अनुरूप प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार वितरित किया।
patrika
मुहर्रम के लिए ताजिया बनाने काम शुरू
दमण. दमण में मुहर्रम को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। दमण के खारावाड़ा,घाचीवाड़ सहित आसपास के विस्तार में बच्चे और बड़े मिलकर ताजिया बना रहे हैं। ताजिया बनाने वाले बच्चों ने बताया कि ताजिया में अलग-अलग डिजाइन बनाते हैं। इसके लिए एक दूसरे को ताजिया बनने तक दिखाते नहीं हैं। मुहर्रम के दिन सभी ताजिया एक साथ एकत्र किए जाते हैं। 21 सितम्बर को शाम के समय घाचीवाड़ में सभी ताजिए एकत्र होंगे। वहां से जुलूस के रूप में कंसारवाड़ होकर तीन बत्ती से ज्यूपीटर तक पहुंचेंगे। जिला प्रशासन ने भी मुहर्रम को लेकर ताजिया कमेटी के साथ बैठक की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो