scriptचरस बेचने वाला शातिर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार , एसओजी व लालगेट पुलिस ने की कार्रवाई | Charas seller vicious pit arrested under NDPS Act | Patrika News
सूरत

चरस बेचने वाला शातिर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार , एसओजी व लालगेट पुलिस ने की कार्रवाई

 
# सरकारी कर्मचारियों पर हमले का वांछित गिरफ्तार
# शराब तस्करी का वांछित गिरफ्तार
 

सूरतJun 23, 2021 / 10:20 am

Dinesh M Trivedi

चरस बेचने वाला शातिर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार , एसओजी व लालगेट पुलिस ने की कार्रवाई

चरस बेचने वाला शातिर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार , एसओजी व लालगेट पुलिस ने की कार्रवाई

सूरत. स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप व लालगेट थाना पुलिस ने चरस बिक्री के कई मामलों में लिप्त रहे शातिर के खिलाफ पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर साबरमती सैन्ट्रल जेल भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक, सैयदपुरा सादत अपार्टमेंट निवासी नियाज अली सैयद उर्फ नन्नू शातिर है। वह लालगेट व सलाबतपुरा नवसारी बाजार नव सईद टेकरा इलाके में अपने अलग ठिकानों से चरस का अवैध कारोबार करता है।
2018 में उसे 89 हजार रुपए की चरस के साथ पकड़ा गया था। सलाबतपुरा थाने में उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद 2019 में उसे पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर साबरमती जेल भेजा गया था। जेल से रिहा होने के बाद उसने फिर अवैध प्रवृतियां शुरू कर दी थी।
इस पर पुलिस ने फिर से उसके लालगेट के ठिकाने पर छापा मार कर 50 हजार 200 रुपए की चरस बरामद की थी और उसे गिरफ्तार किया था। इस मामले में जमानत मिलने के बाद उसके फिर सक्रिय होने की आशंका के चलते उसके खिलाफ फिर से पिट एनटीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
————–
सरकारी कर्मचारियों पर हमले का वांछित गिरफ्तार
सूरत. एसओजी पुलिस ने मुंबई के नालासोपारा क्षेत्र में मनपाकर्मियों पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को चौकबाजार इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी अरशद मंसूरी उर्फ सुल्तान उत्तरप्रदेश के बिजनौर जिले के पाटलागाम का मूल निवासी है तथा मुंबई के नालासोपारा क्षेत्र में रहता हैं।
शातर अरशद मुंबई के आजाद नगर थाने में एनडीपीएस व वडाला थाने में मारपीट के मामलों में पकड़ा जा चुका हैं। पिछले दिनों रमजान के दौरान जब नालासोपारा क्षेत्र में लॉकडाउन था। उस दौरान वह अपने साथियों के साथ सुबह जल्दी फलों की खरीदारी कर रहा था। उस दौरान मनपा कर्मियों की टीम लारी वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी।
जिसके विरोध में उसने अपने मित्रों के साथ मिल कर मनपा टीम पर हमला किया था और फिर फरार हो गया था। वह मुंबई से भाग कर अपने गांव चला गया और फिर वहां से सूरत आया था। उसके बारे में मुखबिर की सूचना पर उसे गिरप्तार कर लिया गया।
————–
शराब तस्करी का वांछित गिरफ्तार
सूरत. एसओजी पुलिस ने शराब तस्करी व बिक्री के चार मामलों में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मतुाबिक लिम्बायत शिवकृपा सोसायटी निवासी आरोपी रामचंद्र यादव उर्फ चंदन के खिलाफ कडोदरा, लिम्बायत व पूणागाम में शराब तस्करी के चार अलग अलग मामले दर्ज हो चुके हैं। जिनमें वह फरार चल रहा था। उसके परवत पाटिया हलपति वास में छिपे होने की सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो