scriptसिटी बस मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन | City Bus Master Plan Presentation | Patrika News
सूरत

सिटी बस मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन

मनपा प्रशासन ने सिटी बस के मास्टर प्लान के तहत अगले कुछ महीनों मेंं साढ़े पांच सौ से अधिक बसों को सड़क पर

सूरतFeb 04, 2016 / 11:47 pm

मुकेश शर्मा

surat

surat

सूरत।मनपा प्रशासन ने सिटी बस के मास्टर प्लान के तहत अगले कुछ महीनों मेंं साढ़े पांच सौ से अधिक बसों को सड़क पर उतारने की तैयारी शुरू कर दी है। शहर, शहर के अंदर कुछ गामतल और शहर के आसपास के क्षेत्रों को सिटी बस के दायरे में लेना है। करीब पांच सौ किलोमीटर के 40 रूट पर हर पांच से आठ मिनट में लोगों को बस सुविधा देने की कोशिश होगी।
सिटी बस के मास्टर प्लान के संबंध में बुधवार को कवि नर्मद लाइबे्ररी में सेप्ट ने प्रजेन्टेशन किया। इस मौके पर मनपा आयुक्त मिलिंद तोरवणे और सिटी इंजीनियर जतिन शाह समेत कई अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। प्रजेंटेशन में सिटी के अलावा हजीरा, ओलपाड, कामरेज और कड़ोदरा समेत सूडा के नए क्षेत्रों के गांवों को भी शामिल दिखाया गया। सिटी इंजीनियर जतिन शाह ने बताया कि सेप्ट के प्रजेंटेशन में सुझाव दिया है कि पीक आवर्स में बसों की फ्रिक्वेंसी हर पांच से आठ मिनट और रात को ऑफ टाइम में 15 मिनट के आसपास की जा सकती है। पूरे रूट में करीब नौ सौ से एक हजार बस शेल्टर होंगे, जिसमें सिंगल वे, डबल वे और पोस्ट वे शामिल होंगे। पालिका सिप्ट के इस प्रस्ताव को पॉलिटिकल विंग के समक्ष पेश करेगी।

Hindi News/ Surat / सिटी बस मास्टर प्लान का प्रजेंटेशन

ट्रेंडिंग वीडियो