scriptडाक विभाग ने विशेष लिफाफा व केंसलेशन सील जारी की | Department of Posts issued special envelope and cancellation seal Cult | Patrika News
सूरत

डाक विभाग ने विशेष लिफाफा व केंसलेशन सील जारी की

दिगम्बर जैन संप्रदाय के संस्कृति शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव

सूरतNov 23, 2021 / 03:52 pm

Dinesh M Trivedi

डाक विभाग ने विशेष लिफाफा व केंसलेशन सील जारी की

डाक विभाग ने विशेष लिफाफा व केंसलेशन सील जारी की

सूरत. दिगम्बर जैन संप्रदाय के संत शिरोमणी विद्यासागर महाराज के ५०वें आचार्य पदारोहण दिवस के उपलक्ष में आयोजित संस्कृति शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव डाक विभाग द्वारा विशेष लिफापा व केंसलेशन सील जारी की गई।

संजय जैन ने बताया कि नानपुरा स्थित प्रधान डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में वरीष्ठ डाक अधीक्षक वर्षा करांडे व अधिकारियों के अलावा यशवंत शाह, नंदकिशोर बिनायक्या, संजय गदिया, संजय रार, अशोक बिनायक्या मौजूद रहे। संस्कृति शासनाचार्य स्वर्ण महोत्सव में विशेष लिफाफे का अनावरण किया गया।
जिसमें विद्यासागर महाराज के साथ दिगम्बर जैन समाज से जुड़ी छवियां अंकीत है। दिगम्बर जैन खंडेलवाल समाज, विद्यानंद स्वामी देहरासर कतारगाम,१००८ चंद्रप्रभु जैन मंदिर पार्ले प्वाइंट, १००८ चंद्रप्रभु जैन मंदिर पार्ले प्वाइंट, १००८ चिंतामणी पाश्र्वनाथ जैन अतिशय क्षेत्र अंकलेश्वर व विश्नहर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र महुआ आदि संस्थाओं के प्रयासों से यह विशेष लिफाफे जारी किए गए है।
—————
भगवान की कृपा से ही भागवत श्रवण होता है

सूरत. सिटीलाइट स्थित मेंहदीपुर बाला जी धाम में दिव्य भागवत कथा के द्वितीय दिवस सोमवार को प्रवचन हुआ। कोलकाता से पधारे कृष्णानुरागी पं. शिवम विष्णु पाठक ने भागवत के अनुपम प्रसंगों का वर्णन किया। भागवत के उद्गम पर प्रकाश डालते हुए उन्होनें कहा कि जब भगवान की कृपा होगी तभी भागवत श्रवण का लाभ अर्जित हो पाता है । कपिल देवहूति प्रसंग के माध्यम से ईर्ष्या पर विजय का मार्ग बताया। शिव सती चरित्र का विस्तार से वर्णन किया। पाठक ने ये भी बताया कि कलियुग में प्रभु की याद ही दिव्य जीवन का द्योतक है। मंगलवार को प्रह्लाद व वामन चरित्र का वर्णन होगा
———————-

एबीजी श्री तिरुपति बालाजी मंदिर, मगदल्ला मेंवार्षिकोत्सव

सूरत. एबीजी श्री तिरुपति बालाजी मंदिर, मगदल्ला पोर्ट का 12वां वार्षिक उत्सव सोमवार को सिक्योरिटी एडवाइजर जी के चौधरी ( रिटायर्ड एसीपी, सूरत) एवं अमित भाई के सानिध्य में धूमधाम से संपन्न हुआ। श्री बालाजी महाराज से मानव कल्याण एवं कोरोना मुक्ति की प्रार्थना की गई।सुनील माहेश्वरी ने बताया कि सर्व प्रथम नवग्रह पूजा, उसके बाद मन्दिर में प्रतिष्ठित श्री तिरुपति बालाजी, श्री राम दरबार, श्रीराधाकृष्ण, दुर्गा मां एवं शिव-पार्वती मूर्तियों का पूरे विधि-विधान से अभिषेक किया गया तथा दोपहर को हवन करके सामूहिक पूर्णाहुति एवं महाआरती की गई। उत्सव में शामिल सभी भक्तों की महाप्रसादी भी वही पर रखी गई।
———————-
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो