scriptdiamond news- २४ हजार कैरेट की ऑनलाइन नीलामी 28 सितंबर को | diamond news-24000 carat rough diamond auction 28 september | Patrika News
सूरत

diamond news- २४ हजार कैरेट की ऑनलाइन नीलामी 28 सितंबर को

ऑनलाइन नीलामी होने के कारण छोटे हीरा उद्यमियों को लाभ मिलेगा

सूरतSep 18, 2019 / 09:25 pm

Pradeep Mishra

diamond news- २४ हजार कैरेट की ऑनलाइन नीलामी 28 सितंबर को

diamond news- २४ हजार कैरेट की ऑनलाइन नीलामी 28 सितंबर को

सूरत
मध्य प्रदेश के पन्ना माइन्स के 24 हजार कैरेट हीरो की नीलामी 28 सितंबर कोऑनलाइन की जाएगी। हीरा उद्यमी 24 से 27 सितंबर के दौरान इस देख सकेंगे।इच्छापोर के जैम्स एंड ज्वैलरी पार्क के इन्टरनेशनल डायट्रेड सेन्टर में आयोजितहीरों की प्रदर्शनी रखी जाएगी। इस बारे मेंजीजेइपीसी के रीजनल चेयरमैन दिनेश नावडिया ने बताया कि पन्ना माइन्स में से हर साल 94 हजार कैरेट हीरों का प्रोडक्शन होता है। इस त्रैमासिक समय में हुए हीरों के उत्पादन में से 24 हजार कैरेट हीरों की नीलामीहोगी। इस नीलामी का लाभ लेने के लिए जीजेइपीसी का सदस्य होना आवश्यक है,जो लोग सदस्य नहीं है वह 19 से 23 सितंबर को दौरान जीजेइपीसी की सदस्यता ले सकते हैं। नावडिय़ा ने बताया कि इच्छापोर में बन रहे इन्टरनेशनल ड्राय ट्रेड सेन्टर को जल्दी ही एसएनजेड का दर्जा मिल जाएगा। इसके बाद इन्टरनेशनल माइनिंग कंपनियां यहां पर आ सकेंगी। उल्लेखनीय है कि सूरत में रफ हीरों की ऑनलाइन नीलामी होने के कारण छोटे हीरा उद्यमियों को लाभ मिलेगा और यदि संभव हुआ तो आने वाले दिनों में और रफ हीरों की और भी नीलामी होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो