scriptDIAMOND NEWS- दिवाली के बाद हीरा उद्योग में तेजी की उम्मीद | DIAMOND NEWS- FULL DEMAND AFTER DIWALI VACATION | Patrika News
सूरत

DIAMOND NEWS- दिवाली के बाद हीरा उद्योग में तेजी की उम्मीद

वेकेशन के दौरान उत्पादन बंद होने से संभावना बढ़ी

सूरतOct 16, 2019 / 07:14 pm

Pradeep Mishra

DIAMOND NEWS- दिवाली के बाद हीरा उद्योग में तेजी की उम्मीद

DIAMOND NEWS- दिवाली के बाद हीरा उद्योग में तेजी की उम्मीद

सूरत
मंदी से जूझ रहे हीरा उद्यमियों को दिवाली वेकेशन के बाद बाजार में तेजी की उम्मीद नजर आ रही। दिवाली वेकेशन के दौरान बाजार में उत्पादन बंद होने के कारण माल कम होने से क्रिसमस की खरीद के दौरान हीरा उद्यमियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।
हीरा उद्योग के सूत्रों का कहना है कि हीरा उद्योग में बीते कुछ दिनों से गंभीर मंदी का माहौल हैं। अमरीका और यूरोप के देशों में कट और पॉलिश्ड हीरों की डिमांड कम होने के कारण हीरा उद्यमियों के पास माल का स्टोक हो गया है और दूसरी ओर बैंक से ऋण नहीं मिलने के कारण हीरा उद्योग में आर्थिक संकट का माहौल बन गया है। हीरा उद्यमियों के पास माल का स्टोक इतना ज्यादा हो गया है कि अब वह और हीरे बनाकर अपनी पूंजी नहीं फंसाना नहीं चाहते और कारखानों में उत्पादन बंद कर रहे हंैं। पिछले एक महीने में ही एक हजार से अधिक हीरा श्रमिकों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। अब हीरा उद्यमियों को दिवाली वेकेशन के बाद हीरों की डिमांड निकलने की उम्मीद है।
अयोध्या विवाद: तय समय से पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

हीरा उद्यमियों का कहना है कि दिवाली वेकेशन के दौरान हीरा उद्योग में लगभग 20 दिनों तक हीरों का कारखाने बंद रहेंगे। इस दौरान हीरों का उत्पादन बंद रहने से बाजार में ओवर प्रोडक्शन की समस्या समाप्त होगी।
DIAMOND NEWS- दिवाली के बाद हीरा उद्योग में तेजी की उम्मीद
आने वाले दिनों में क्रिसमस का त्यौहार है और विदेशों में क्रिसमस का त्यौहार बड़े धूमधाम से मनाय जाता है। इस अवसर पर वहां एक दूसरे को गिफ्ट पर ज्वैलरी आदि देकर मनाते हैं।
अयोध्या विवाद: तय समय से पहले सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

सूरत के हीरा उद्यमियों का मानना है कि दिवाली वेकेशन के बाद विदेशों से हीरों की डिमांड निकलेगी। सूरत डायमंड एसोसिएशन के प्रमुख बाबू कथीरिया का कहना है कि हीरा उद्योग में वेकेशन के कारण हीरों के उत्पादन में कमी आएगी और इसका लाभ हीरा उद्योग को मिलेगा।

Home / Surat / DIAMOND NEWS- दिवाली के बाद हीरा उद्योग में तेजी की उम्मीद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो