scriptचुनाव में प्रत्याशी के खर्च को लेकर चर्चा | Discussion about candidate's expenditure in election | Patrika News
सूरत

चुनाव में प्रत्याशी के खर्च को लेकर चर्चा

मुख्य चुनाव अधिकारी पूजा जैन ने ली बैठक

सूरतMar 20, 2019 / 07:23 pm

Sunil Mishra

patrika

चुनाव में प्रत्याशी के खर्च को लेकर चर्चा


दमण. लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार और पार्टी द्वारा खर्च और उसके हिसाब को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चुनाव अधिकारी पूजा जैन ने बताया कि चुनाव में खर्च का हिसाब रखना होगा, उसके लिए चुनाव आयोग ने अधिकारी भी नियुक्त किए हैं। चुनाव में उपयोगी वस्तुओं के भाव भी निर्धारित किए गए हैं। पूजा जैन ने बताया कि आचार संहिता लागू होते ही सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं। दो दिन में 4 लाख से अधिक रुपयों की अवैध शराब जब्त की गई है। आचार संहिता उल्लंघन के एक-दो मामले भी बने हैं। वाहनों एवं निजी घरों में प्रचार सामग्री लगाने से पहले उस घर एवं वाहन मालिक की स्वीकृति लेनी होगी। चुनाव प्रचार में प्लास्टिकके झंडे आदि का उपयोग नहीं करें, उसके लिए कपड़े के झंडे के उपयोग करें। मतदान के 48 घंटे पूर्व कोई भी चुनाव घोषणा पत्र जारी नहीं कर सकता है। बैठक में भाजपा, समाजवादी सहित अन्य पार्टियों के प्रतिनिधि और पत्रकार उपस्थित थे।
patrika
एलेग्जेंडर थॉमस का सम्मान
दमण. मास्टर एलेग्जेंडर थॉमस ने द्वितीय राष्ट्रीय मास्टर ताइक्वांडो सेमिनार में हिस्सा लिया। यहां पर इनका सम्मान किया गया। चेन्नई में आयोजित सेमिनार का आयोजन ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया ने किया था। इस कोर्स में ट्रेनिंग देने के लिया कोरिया से मास्टर किम (सातवीं डेन ब्लैक बेल्ट) उपस्थित थे। सेमिनार में भारत के सभी राज्यों से सीनियर ताइक्वांडो कोच ने भाग लिया। ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ दमण एवं दीव से मास्टर एलेग्जेंडर थॉमस ने भाग लिया। कोर्स को सफलतापूर्वक पूरा करने पर एलेग्जेंडर थॉमस को मास्टर कोच का प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन के अध्यक्ष ई. रोजारियो ने बधाई दी।

Home / Surat / चुनाव में प्रत्याशी के खर्च को लेकर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो