scriptकचरे से कमाई का निकाला फार्मूला | Earned Formula of Waste | Patrika News
सूरत

कचरे से कमाई का निकाला फार्मूला

वापी नगरपालिका ने दो माह में 1.27 लाख कमाएडीडीओ ने डंपिंग साइट पर बने एमआरएफ सेन्टर का किया निरीक्षण

सूरतMay 22, 2019 / 11:03 pm

Sunil Mishra

patrika

कचरे से कमाई का निकाला फार्मूला


वापी. वापी नगर पालिका द्वारा डंपिंग साइट पर एमआरएफ सेन्टर शुरू कर कचरे से कमाई की जा रही है। नपा की इस तरकीब से प्रशासन भी प्रभावित दिख रहा है। इसके अंतर्गत जिला विकास अधिकारी देवांंग देसाई ने एमआरएफ सेन्टर पहुंचकर जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार नामधा स्थित डंपिंग साइट पर फेंके जाने वाले कचरे से कबाड़ छांटने के लिए एमआरएफ सेन्टर बनाया गया है। जहां प्लास्टिक, लोहे, समेत अन्य कबाड़ को अलग कर उन्हें बेचा जा रहा है। गत दो महीने में नगर पालिका द्वारा इस तरह 1.27 लाख की कमाई की गई है। इस नए आइडिया की बात पता चलने पर डीडीओ देवांग देसाई ने नपा सीओ दर्पण ओझा के साथ वहां पहुंचकर इस संबंध में पूरी जानकारी ली। इस दौरान सेनेटरी इंस्पेक्टर चेतन परमार समेत कई अन्य अधिकारी भी थे। कहा गया है कि अन्य जगहों पर इस प्रोजेक्ट को अपनाने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार प्रारंभिक तौर पर जिले में तीन गांव में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा सकता है। नपा सीओ दर्पण ओझा समेत नपा के अन्य अधिकारियों ने इस प्रॉजेक्ट के बारे में विस्तार से डीडीओ को जानकारी दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो