scriptनए बोर्ड की पहली बैठक 12 को | First meeting of the new board on 12 feb | Patrika News
सूरत

नए बोर्ड की पहली बैठक 12 को

सूरत मनपा में बोर्ड गठन के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन

सूरतMar 04, 2021 / 08:28 pm

विनीत शर्मा

नए बोर्ड की पहली बैठक 12 को

नए बोर्ड की पहली बैठक 12 को

सूरत. सूरत में मनपा बोर्ड के गठन की तारीख का इंतजार गुरुवार को खत्म हो गया। दोपहर बाद गजट नोटिफिकेशन जारी हो गया। इसके बाद मनपा प्रशासन ने नए बोर्ड गठन के लिए पहली बैठक 12 फरवरी को आहूत की है।
पिछले दिनों हुए सूरत मनपा के चुनाव में भाजपा ने 93 सीटों के साथ स्पष्ट बहुमत हासिल कर लिया। चुनाव में जहां कांग्रेस पूरी तरह साफ हो गई, पहली बार चुनाव लड़ी आम आदमी पार्टी ने 27 सीटों के साथ बोर्ड में अपना दखल दर्ज कराया है। मतगणना के बाद से ही परिणामों के गजट में प्रकाशन का इंतजार किया जा रहा था। जानकारों का पहले से मानना था कि नगर पालिका और पंचायत चुनाव परिणामों के बाद ही महानगर पालिका में बोर्ड गठन के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा।
राज्य सरकार से गुरुवार को गजट की सूचना मिलने के बाद मनपा प्रशासन ने नए बोर्ड के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी। नए बोर्ड की पहली बैठक की तारीख तय करने के बाद मनपा सचिवालय ने विजेता पार्षदों को इसकी सूचना भी देनी शुरू कर दी है। बोर्ड की पहली बैठक 12 फरवरी को सुबह 11 बजे संजीवकुमार ऑडिटोरियम में बुलाई गई है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में महापौर और स्थाई समिति का गठन हो जाएगा।

Home / Surat / नए बोर्ड की पहली बैठक 12 को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो