scriptSURAT NEWS: गाजे-बाजे से भगवान पहुंचे निजधाम | God came to nijdham | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: गाजे-बाजे से भगवान पहुंचे निजधाम

बाहड़ा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए

सूरतJul 12, 2019 / 07:30 pm

Sunil Mishra

patrika

SURAT NEWS: गाजे-बाजे से भगवान पहुंचे निजधाम

सिलवासा. गुलमोहर में नौ दिन रहने के बाद शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा और बड़े भाई बलराम के साथ बाहड़ा पर निकल पड़े हैंं। सवेरे पूजा अर्चना के बाद जगपालक सजे धजे रथ में विराजमान हुए और गाजे बाजे के साथ अपने निजधाम की ओर रवाना हुए। बाहड़ा यात्रा में बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। यात्रा निकलने से पूर्व साधुओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना, आरती, नेत्रोत्सव विधि सपन्न हुई। भगवान की प्रतिमा को पीले वस्त्रों से अलंकृत किया गया।
भगवान जगन्नाथ के रथ पर सवार होते ही भक्तों ने जयकारे लगाए
बाहड़ा में शामिल होने के लिए गुलमोहर में लोगों का तांता लग गया। भगवान जगन्नाथ के रथ पर सवार होते ही भक्तों ने जयकारे लगाए। रथ गुलमोहर से प्रमुख विहार, शहीद चौक, टोकरखाड़ा बालदेवी होते हुए शाम को मंदिर पहुंच गया है। भगवान के वापस लौटते समय उपस्थित श्रद्धालुओं ने जमकर नृत्य किया। भगवान के दर्शनों के लिए सडक़ किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई। बाहड़ा में हिस्सा लेने के लिए सामरवरणी, दादरा, मसाट, नरोली, रखोली, खानवेल से भी श्रद्धालु पहुंचे। जगन्नाथ सेवा समति के प्रमुख अशोक पटेल ने बताया कि शनिवार को विधि विधान के बाद भगवान का प्रवेश और मंगल पारणा होगा। दिन में बालभोग, मध्यान्ह शयन के बाद रात को उद्यापन होगा। मंदिर पहुंचने पर बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन किए एवं प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो