scriptमहिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा | Happiness in hospital after woman's death | Patrika News
सूरत

महिला की मौत के बाद अस्पताल में हंगामा

लाल दरवाजा के वीनस अस्पताल में गुरुवार दोपहर हृदय रोगी महिला मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए…

सूरतJan 31, 2019 / 11:36 pm

मुकेश शर्मा

Happiness in hospital after woman's death

Happiness in hospital after woman’s death

सूरत।लाल दरवाजा के वीनस अस्पताल में गुरुवार दोपहर हृदय रोगी महिला मरीज की मौत होने के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को ही इस अस्पताल का उद्घाटन करते हुए सूरतीयों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने का दावा किया था।

पुलिस तथा स्मीमेर अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार कतारगाम दरवाजा क्षेत्र में कुबेरनगर निवासी उषा कनु परमार (६४) को हृदय की तकलीफ पर २६ जनवरी को वीनस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एंजियोग्राफी में हृदय की नस ब्लॉक होने की जानकारी मिली। ऑपरेशन के बाद उसे आइसीयू वार्ड में रखा गया था।

गुरुवार दोपहर चक्कर आने से वह बाथरूम में गिर पड़ी। इमरजेंसी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा शुरू कर दिया। उनका आरोप था कि चिकित्सकों ने उषा का अच्छी तरह इलाज नहीं किया। चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मौत हुई है। हंगामे की सूचना मिलने पर लालगेट पुलिस और अधिकारी अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने परिजनों को पोस्टमार्टम कराने के लिए समझाया। इसके बाद पुलिस शव को स्मीमेर अस्पताल ले आई।

ऑपरेशन सफल रहा था

वीनस अस्पताल के चिकित्सक डॉ. प्रग्नेश शाह ने बताया कि हृदय का ऑपरेशन करने के बाद भी हार्ट फेल के केस सामने आते हैं। इनकी संख्या बहुत कम होती है। उषा के हृदय का सफल ऑपरेशन हुआ था। अस्पताल की ओर से इलाज में कोताही नहीं बरती गई। पुलिस निरीक्षक ए. एस. पाटिल ने बताया कि उषा के पोस्टमार्टम के बाद चिकित्सकों ने शव से नमूने लेकर जांच के लिए भेजे हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो