scriptOnlilene payment / केवाइसी के जरिए शातीर युवक कैसे अकाउंट से पार करता था रुपए पढ़े पूरी खबर…. | How the vicious young man used to cross the rupee from his account thr | Patrika News
सूरत

Onlilene payment / केवाइसी के जरिए शातीर युवक कैसे अकाउंट से पार करता था रुपए पढ़े पूरी खबर….

ऑनलाइन पैमेंट एप्लिकेशन में केवाइसी के बहाने ठगी, बैंक अकाउंट से 1.16 लाख रुपए पार

सूरतDec 09, 2019 / 09:17 pm

Sandip Kumar N Pateel

Onlilene payment / केवाइसी के जरिए शातीर युवक कैसे अकाउंट से पार करता था रुपए पढ़े पूरी खबर....

File Image

सूरत. ऑनलाइन पैमेंट एप्लिकेशन में केवाइसी करने के बहाने ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात व्यक्ति ने केवाइसी के बहाने वेसू के एक वृद्ध से बैंक अकांउट की जानकारी हासिल कर उससे 1,16,700 रुपए का ट्रांजेक्शन कर लिया। वृद्ध की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी तथा आइटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के मुताबिक वेसू वीआइपी रोड के समर्थ एन्कलेव निवासी कुमुद रंजन कृष्णालाल किरतानीया (64) ने दर्ज करवाई शिकायत में बताया है कि 1 दिसम्बर को मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने अपनी पहचान पेटीएम के कर्मचारी के तौर पर दी। उसने ऑनलाइन केवाइसी करने का झांसा देकर कुमुद रंजन से मोबाइल में क्वीक सपोर्ट नाम की एप्लिकेशन डाउनलोड करवाई। इसके बाद बैंक अकाउंट नंबर तथा आइएफएससी कोड हासिल कर लिया और बाद में कुमुद रंजन के अकाउंट से चार ट्रांजेक्शन कर 1,16,700 रुपए पार कर लिए।

बैंक अकाउंट से 1.16 लाख रुपए पार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो