scriptMAHATMA; बापू की 150वीं जयंती पर मनपा का अभिनव प्रयोग | MAHATMA smc tribute to mahatma gandhi in new way on 150th birthday | Patrika News

MAHATMA; बापू की 150वीं जयंती पर मनपा का अभिनव प्रयोग

locationसूरतPublished: Oct 02, 2019 08:46:46 pm

सूरत में संवेदना-खुशियों का पिटारा शुरू, जमा होंगे कपड़े, खिलौने और जीवन जरूरत के अन्य सामान, बाद में जरूरतमंदों को होगा वितरण

MAHATMA; बापू की 150वीं जयंती के लिए मनपा का अभिनव प्रयोग

patrika

सूरत. देशभर में बापू की 150वीं जयंती को लेकर विशेष आयोजन हो रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मनपा प्रशासन ने अभिनव तरीके से बापू की जयंती को मनाने का निर्णय किया है। इसके तहत समर्थ लोगों से पुराने सामान को दान करने की अपील की गई है। इस सामान को जरूरतमंदों में वितरित किया जाएगा। इसके लिए मनपा ने संवेदना-खुशियों का पिटारा शुरू किया है। इसके तहत सभी जोन में कलेक्शन पाइंट बनाए गए हैं।
सूरत महानगर पालिका बापू की 150वीं जयंती पर संवेदना- खुशियों का पिटारा अभियान शुरू करने जा रहा है। इसके तहत शहरभर में जोनवार कलेक्शन पाइंट बनाए गए हैं। यहां 14 अक्टूबर तक लोगों से इस्तेमाल किए हुए पुराने कपड़े, पुराने खिलौने और जीवन जरूरत के अन्य पुराने सामान जमा किए जाएंगे।
यह भी पढें- training program; सूरत में मनपा सिखाएगी ऐसे चलाएं वाहन

अभियान के तहत जमा हुए सामान को बाद में जरूरतमंदों को वितरित किया जाएगा। इसके लिए मनपा ने स्वच्छता ही सेवा टेगलाइन पर लोगों से पुराना सामान देने की अपील की है।
https://twitter.com/CommissionerSMC/status/1179251777163673600?ref_src=twsrc%5Etfw
गौरतलब है कि शहर में कई स्वयंसेवी संस्थाएं पहले से इस तरह के अभियान करती आ रही हैं। कई बार शहर में एक दीवार तय कर दी जाती है, जिसमें लोग अपने पुराने कपड़े कीलों पर टांग जाते हैं। जरूरतमंद लोग जिनको कपड़ों की जरूरत होती है, इन दीवारों से अपनी पसंद का कपड़ा ले भी जाते हैं।
HACKATHON 2019; बात-बात में ऐसे निकाला मुश्किल समस्याओं का हल

इसके अलावा एक संस्था पुराने खिलौने लेती है। नियत दिन गरीब बच्चों को लाकर उन खिलौनों से खेलने का अवसर दिया जाता है। यह पहला मौका है जब मनपा प्रशासन ने खुद को इस तरह के अभियान का हिस्सा बनाया है।
यहां जमा होंगे सामान

उधना जोन- झांसी की रानी लक्ष्मीबाई उद्यान उधना, उमिया माता उद्यान मजूरा और शेठ नवीनचंद मफतलाल उद्यान भेस्तान

अठवा जोन- जवाहरलाल नेहरू उद्यान अठवालाइंस, स्वामी विवेकानंद उद्यान जमनानगर और महाराजा अग्रसेन उद्यान सिटीलाइट
लिंबायत जोन- महर्षि आस्तिक ऋषि लेक गार्डन गोडादरा और डिंडोली छठ सरोवर गार्डन

रांदेर जोन- कवि कलापी गार्डन अडाजण गांव, ज्योतिंद्र दवे उद्यान जोगाणी नगर, मीराबाई उद्यान जहांगीरपुरा और उगत बोटोनिकल गार्डन

सेंट्रल जोन- स्नेह मिलन गार्डन टिंबलियावाड, कवि जयंत पाठक क्रीडांगन सगरामपुरा और गोपी तालाब
कतारगाम जोन- वीर सावरकर उद्यान पटेल नगर, डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी लेक गार्डन कांसानगर और संत श्री तुकाराम उद्यान डभोली

वराछा जोन- पुष्टि उद्यान सरिताविहार सोसायटी, शहीद वीर भगतसिंह उद्यान त्रिकमनगर, जवेरचंद मेघाणी उद्यान मिनी बाजार, महाराणाप्रताप उद्यान नाना वराछा, मोटा वराछा लेक गार्डन और डायनासोर पार्क मोटा वराछा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो