scriptSilvasa News; राष्ट्रपति के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे रास्ते | Paths not improved despite presidential visit | Patrika News
सूरत

Silvasa News; राष्ट्रपति के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे रास्ते

सड़कों पर उड़ती धूल से राहगीर नेत्र रोगों के शिकार
Passengers suffering from eye diseases due to dust flying on the roads

सूरतFeb 26, 2020 / 11:49 pm

Sunil Mishra

Silvasa News; राष्ट्रपति के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे रास्ते

Silvasa News; राष्ट्रपति के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे रास्ते

सिलवासा. देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के सिलवासा दौरे के बावजूद शहर की सड़कों की मरम्मत नहीं हो पाई है। राष्ट्रपति की यात्रा वाले मार्ग को छोड़कर शेष सड़कों की दशा पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अधिकारी लोगों को कोई भी जबाव नहीं दे पा रहे हैं। शहरवासियों को आस थी कि राष्ट्रपति के आने से शहर की दशा परिवर्तित हो जाएगी, लेकिन लोगों का सपना धरा रह गया।
सड़कों पर उड़ती धूल से राहगीर नेत्र रोगों के शिकार हो रहे हैं। नेत्र चिकित्सक डी. सोनवणे के अनुसार आंखों में धूल -कचरा गिरने से नंबर बढ़ सकते हैं। आंखों में धूल से रेटीना को नुकसान पहुंच सकता है।
Silvasa News; राष्ट्रपति के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे रास्ते
दुपहिया वाहन चालक खराब सड़कों से ज्यादा परेशान

राहगीरों के साथ दुपहिया वाहन चालक खराब सड़कों से ज्यादा परेशान हैं। विद्युत केबलिंग एवं गटर लाइन बिछाने के बाद सोसायटियों के रास्ते खराब हो गए हैं। आमली बसेरा रोड, बालाजी टाउनशिप, उलटन फलिया, दयात फलिया, मंदिर फलिया, चाणददेवी, बाविसा फलिया, पातलिया फलिया की पक्की सड़कें जर्जर हो गई हैं। सड़कों को तोडऩे के बाद उनकी जगह मिट्टी भरकर छोड़ दिया है, जिससे लोग दिनभर धूल-धूसरित वातावरण में जीने को विवश हैं।
Silvasa News; राष्ट्रपति के दौरे के बावजूद नहीं सुधरे रास्ते
ट्वीटर पर की शिकायत, सभी जगह खुदा ही खुदा (खुदी हुई सड़कें) नजर आएगा
वार्ड 3 निवासी भानु राव ने ट्वीट कर बताया कि राष्ट्रपति महोदय आपका दौरा शहर को बिना लाभ दिए गुजर गया। कांति पटेल लिखते हैं कि इन दिनों खुदा सिलवासा में रहने लगे हैं, चारों और देखो सभी जगह खुदा ही खुदा (खुदी हुई सड़कें) नजर आएगा। जहां नहीं खुदा है, वहां भी जल्दी खुद जाएगा। बाविसा फलिया के सुभाष, जितेंद्र प्रभाकर व व्यापारी शेर अली ने फेसबुक पर शहर के हाल को बयान किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो