scriptसालाना 5 हजार वाहनों का पंजीकरण, पार्किंग की सुविधा नहीं | Regular registration of 5 thousand vehicles, no parking facility | Patrika News
सूरत

सालाना 5 हजार वाहनों का पंजीकरण, पार्किंग की सुविधा नहीं

स्मार्ट सिटी की राह पर सिलवासासडक़ों के किनारे बढ़ रहा पार्किंग का चलन

सूरतOct 23, 2018 / 09:33 pm

Sunil Mishra

patrika

सालाना 5 हजार वाहनों का पंजीकरण, पार्किंग की सुविधा नहीं


सिलवासा. शहर के सौन्दर्यीकरण में सडक़ों पर इर्द-गिर्द वाहनों की अवैध पार्किंग रोड़ा साबित हो रही हैं। प्राइवेट वाहनों सभी क्षेत्रों में सडक़ें दब चुकी हैं। वाहन चालक सडक़ किनारे वाहन पार्क कर देते हैं। शहर में सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालय, बैंक, अस्पताल, धार्मिक स्थल, होटल, बीयरबार, मॉल व दुकानों के सामने वाहनों का जमावड़ा लगा रहता है।
मुख्य रोड़ पिपरिया जंक्शन से पुलिस थाना, शहीद चौक, एसटी बस स्टेण्ड, टोकरखाड़ा जंक्शन से आनंद नगर तक सडक़ मार्ग के दोनों ओर एक लेन मानों प्राइवेट वाहनों के लिए आरक्षित हो गई है। प्रमुख विहार से शहीद चौक, कलक्टर कार्यालय, श्री विनोबाभावे सिविल अस्पताल, देना बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास प्राइवेट वाहनों का पार्किंग स्थल बन गया है। सब्जी मार्केट और किलवणी नाका पर इर्द-गिर्द वाहन खड़े होनेे से लोगों को जाम जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। वार्डों में जाने रास्ते व गलियां भी पार्किंग बन चुकी हैं। गलियों में कार, ऑटो व भारी वाहनों को कतारबद्ध खड़े देखा जा सकता है। कई वाहन मालिक ऐसे हैं, जिनके पास घर पर वाहन खड़े करने के लिए पार्किंग की जगह नहीं है, वे सडक़ों पर वाहन खड़े कर देते हैं। होटलों के बाहर गाडिय़ों की अवैध पार्किंग यातायात समस्या का कारण बन गई है। परिवहन विभाग प्रतिवर्ष 5 हजार वाहनों का पंजीकरण करता है, जिससे आए दिन वाहन बढ़ रहे हैं, लेकिन पार्किंग का ठिकाना नहीं है। नगरपालिका ने सिलवासा को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य शुरू किया है, लेकिन अवैध वाहन पार्किंग की ओर किसी का ध्यान नहीं हैं।
patrika
पुलिस की अनदेखी
सडक़ों पर अवैध पार्र्किंग के प्रति पुलिस अभियान नरम है। यातायात पुलिस के जवान अवैध पार्किंग की अनदेखी कर देते हैं। कई बैंकों, धर्मस्थल और शिक्षण संस्थाओं के पास वाहनों की पार्किंग व्यवस्था नहीं हैं। यहां आने वाले ग्राहक वाहनों की पार्किंग सडक़ों पर कर देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है।
दिव्य सत्संग आज से
वापी. अतुल में मुकुंद कंपनी के पीछे स्वामी हरिचैतन्यानंद सरस्वती के सान्निध्य में दिव्य सत्संग का आयोजन बुधवार से शुरू होगा। गुरुवार तक चलने वाले इस आयोजन में शाम सात से आठ बजे तक हरिचैतन्यानंद सरस्वती महाराज प्रवचन देंगे। गुरुवार को रात साढ़े आठ बजे महाप्रसाद का भी आयोजन किया गया है। रोठे परिवार द्वारा आयोजित इस सत्संग में बडी संख्या में लोगों के शामिल होने का दावा किया गया है।

Home / Surat / सालाना 5 हजार वाहनों का पंजीकरण, पार्किंग की सुविधा नहीं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो