scriptकांग्रेस पर बरसे शाह, बोले-घुसपैठियों को खदेड़ेंगे देश से | roar Shah, Congress will disperse the infiltrators from the country | Patrika News
सूरत

कांग्रेस पर बरसे शाह, बोले-घुसपैठियों को खदेड़ेंगे देश से

दानह भाजपा को कार्यालय की सौगात राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया केन्द्र की योजनाओं का बखान

सूरतJan 06, 2019 / 08:41 pm

Sunil Mishra

patrika

कांग्रेस पर बरसे शाह, बोले-घुसपैठियों को खदेड़ेंगे देश से

सिलवासा. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार को सिलवासा में कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा कि उनके राज में १२ लाख करोड़ रुपए के घोटाले हुए। इसके उलट भाजपा की केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में १२९ कल्याणकारी योजनाओं से जन-जन के विकास का काम किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार गरीबों की मददगार के रूप में ही जानी जाती है। दानह भाजपा को अटल भवन के रूप में पार्टी कार्यालय की बड़ी सौगात देने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने शहर के हवेली ग्राउंड मेंं कार्यकर्ताओं को संबोधित भी किया। शाह ने कहा कि इस सरकार ने आठ करोड़ गरीब परिवारों के लिए शौचालय बनाए। ढाई करोड़ परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के घर मिले। 13 करोड़ युवाओं ने मुद्रा बैंक से ऋण लेकर स्वरोजगार प्राप्त किया। 50 करोड़ लोग आयुष्मान भारत योजना से जुड़े, जिन्हें 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा मिला। दो घंटे तक चली सभा में उन्होंने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कहा कि निर्वाचन सूची से उनके नाम काटे जाने चाहिए। पर, दुख की बात है कि इनको बचाने के लिए सपा, बसपा, टीएमसी और विपक्षी दल एक हो जाते हैं। सब मिलकर ऐसे वकालत करते हैं, जैसे उनकी मौसी के परिवार से हों। सभा में दानह सांसद नटुभाई पटेल, दमण सांसद लालूभाई पटेल, गोपाल दादा, सीएमसी प्रमुख राकेशसिंह चौहान सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। सभा को दोनों सांसदों ने भी संबोधित किया।
patrika

गांवों से नाचते-गाते आए कार्यकर्ता
सभा स्थल पर कार्यकर्ता सुबह 9 बजे आ गए। गांवों से बसों और अन्य वाहनों में गाजे-बाजे के साथ नाचते, खुशियां मनाते हुए आए। कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सभा को उत्सव में बदल दिया। मांदोनी, सिंदोनी, कौंचा, दूधनी, राधा, किलवणी, खेरड़ी, आंबोली से आदिवासी तारपा बजाते हुए पहुंचे।
patrika

सिलवासा में तीन घंटे देरी से आए शाह
निर्धारित समय से तीन घंटे देरी से आए शाह दोपहर सवा बारह बजे दिल्ली से वायुयान के जरिए दमण पहुंचे और सडक़ मार्ग से सिलवासा आए। रास्ते में कई जगह उनका स्वागत हुआ। नए दफ्तर में सांसद समेत हंसमुख भंडारी, वीरेंद्र राजपुरोहित, अनिल पटेल आदि ने स्वागत किया। इसके बाद फीता काटकर शाह ने अटल भवन कार्यालय का उद्घाटन किया।
कोस्टगार्ड एयर स्टेशन पर शाह का स्वागत
दमण. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रविवार दोपहर दमण कोस्टगार्ड एयर स्टेशन पहुंचे। यहां दमण-दीव और दानह के प्रशासक प्रफुल्ल पटेल ने स्वागत किया। दानह में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन और बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन के लिए वे विशेष विमान से दिल्ली से आए। प्रशासक पटेल ने उनको आदिवासी पेंटिंग भेंट की। उनके साथ भाजपा के प्रदेश प्रभारी रघुनाथ कुलकर्णी, सांसद लालूभाई पटेल, भाजपा अध्यक्ष गोपाल टंडेल भी मौजूद थे।

Home / Surat / कांग्रेस पर बरसे शाह, बोले-घुसपैठियों को खदेड़ेंगे देश से

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो