scriptRTE ADMISSION : सूरत में अब तक 21 हजार से अधिक अभिभावकों ने किया ऑनलाइन आवेदन | RTE ADMISSION : 21 thousand parents submit online application | Patrika News
सूरत

RTE ADMISSION : सूरत में अब तक 21 हजार से अधिक अभिभावकों ने किया ऑनलाइन आवेदन

आय प्रमाण पत्र मिलने में हो रही है परेशानीआरटीइ प्रवेश की समय सीमा 25 तक बढ़ाई

सूरतApr 18, 2019 / 08:27 pm

Divyesh Kumar Sondarva

surat

RTE ADMISSION : सूरत में अब तक 21 हजार से अधिक अभिभावकों ने किया ऑनलाइन आवेदन

सूरत.

राइट टू एज्यूकेशन (आरटीइ) एक्ट के अंतर्गत प्रवेश की समय सीमा को बढ़ा दिया गया है। अब अभिभावक 25 अप्रेल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। सूरत में अब तक 21 हजार से अधिक अभिभावकों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं।
नए शैक्षणिक सत्र 2019-20 के आगाज से पहले प्रशासन आरटीइ प्रवेश निपटाने के लिए कार्य कर रहा है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रेल थी, जिसे बढ़ा कर 25 अप्रेल कर दिया गया है। लोकसभा चुनाव के कारण अभिभावकों को आय प्रमाण पत्र हासिल करने में परेशानी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए समय सीमा बढ़ाई गई है। अब तक प्रवेश के लिए 21 हजार 271 ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा चुके हैं और 14 हजार 738 से अधिक आवेदनों का वेरिफिकेशन किया जा चुका है। चार हजार से अधिक आवेदनों का वेरिफिकेशन बाकी है। प्रवेश की समय सीमा बढऩे से आवेदनों की संख्या बढ़ सकती है। 26 अप्रेल तक रिसीविंग सेंटर पर आवेदन जमा करने का समय दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो