scriptछह दिनों तक बहेगी भक्ति रस की सरिता | Sarita of Bhakti Rasa will last for six days | Patrika News
सूरत

छह दिनों तक बहेगी भक्ति रस की सरिता

बाप्स के महंत स्वामी का शहर में आगमन

सूरतMar 14, 2019 / 07:37 pm

Sunil Mishra

patrika

छह दिनों तक बहेगी भक्ति रस की सरिता

नवसारी. बोचासणवासी अक्षरधाम पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था के मुखिया महंत स्वामी का मंगलवार शाम नवसारी के ग्रिड स्थित स्वामीनारायण मंदिर में आगमन हुआ। जहां हरिभक्तों ने उत्साह के साथ उनका स्वागत किया। महंत स्वामी छह दिनों तक नवसारी में रहेंगे। नवसारी में भगवान स्वामीनारायण के आसर मंदिर का निर्माण अंतिम चरण में है। मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के प्रथम चरण के तहत मंगलवार को महंत स्वामी वलसाड से नवसारी में ग्रिड के स्वामीनारायण मंदिर आए। भक्तों ने उनकी राह में गुलाब समेत कई पुष्प बिछाकर उनका स्वागत किया और आशीर्वाद लिया। मंदिर में महंत स्वामी ने पूजा और आरती की। इस दौरान स्वामीनारायण संस्था के आदिवासी क्षेत्र के बच्चों ने नृत्य पेश किया। महंत स्वामी छह दिनों तक यहां रहकर हरिभक्तों को अपनी अमृतवाणी सुनाएंगे।
पबजी और मोमो चैलेन्ज पर प्रतिबंध
नवसारी. पिछले कुछ समय से पबजी और मोमो चैलेन्ज मोबाइल गेम से युवाओं में बढ़ती हिंसा की मानसिकता को देखते हुए कलक्टर ने इन गेम्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। आज बच्चों से लेकर युवाओं के लिए नेट पर गेम का भंडार है। इसके कारण इस वर्ग के ज्यादातर लोग मोबाइल गेम में व्यस्त रहते हैं। पबजी और मोमो चैलेन्ज नामक गेम्स कुछ समय से लोगों के बीच ज्यादा लोकप्रिय बना हुआ है।इसके कारण बच्चों व युवाओं के बर्ताव और भाषा पर बुरा प्रभाव देखा जा रहा है। इसके कारण हिंसात्मक प्रवृत्तियां बढऩे की जानकारी सामने आ रही है। जिसे गंभीर मानते हुए कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट डॉ. एमडी मोडिया ने इन दोनों गेम पर जिले में प्रतिबंध घोषित किया है। साथ ही लोगों से भी अनुरोध किया है कि किसी को मोबाइल पर पबजी और मोमो चैलेन्ज गेम खेलते हुए देखने पर पुलिस से शिकायत कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो