scriptSOCIAL PRIDE NEWS: दिव्यांगों को लगेगा टीका, मिलेगा उपहार | SOCIAL PRIDE NEWS: Divyang will get vaccine, will get gift | Patrika News
सूरत

SOCIAL PRIDE NEWS: दिव्यांगों को लगेगा टीका, मिलेगा उपहार

श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में जारी टीकाकरण अभियान में रविवार को शामिल होंगे दिव्यांग बच्चे

सूरतJun 18, 2021 / 09:11 pm

Dinesh Bhardwaj

SOCIAL PRIDE NEWS: दिव्यांगों को लगेगा टीका, मिलेगा उपहार

SOCIAL PRIDE NEWS: दिव्यांगों को लगेगा टीका, मिलेगा उपहार

सूरत. शहर के वेसू स्थित वीआईपी रोड पर श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में रविवार को दिव्यांग बच्चों को कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीन दी जाएगी। यह व्यवस्था दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत संस्था मावजत चेरिटेबल ट्रस्ट व महानगरपालिका की स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोपलानी के सहयोग से श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट मंदिर प्रांगण में सुचारु वैक्सीनेशन सेंटर पर करेगा।
सूरत महानगर में कोरोना महामारी से बचाव के लिए अनेक स्थलों पर महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से धार्मिक-सामाजिक संगठनों की ओर से वैक्सीनेशन सेंटर संचालित है। श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम प्रांगण में गत 2 अप्रेल से सूरत महानगरपालिका के स्वास्थ्य विभाग का वैक्सीनेशन सेंटर श्रीश्याम सेवा ट्रस्ट की देखरेख में चल रहा है और हजारों लोगों ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ली है। रविवार को मंदिर प्रांगण में जारी वैक्सीनेसन सेंटर पर शहर के दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान दिव्यांग बच्चों के लिए कार्यरत संस्था मावजत चेरिटेबल ट्रस्ट व महानगरपालिका की स्थाई समिति के पूर्व अध्यक्ष अनिल गोपलानी के सहयोग से रखा गया है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेने आने वाले सभी दिव्यांग बच्चों का स्पॉट रजिस्ट्रेशन किए जाने की व्यवस्था की गई है और वैक्सीन के बाद सभी को अल्पाहार व उपहार भी दिए जाएंगे। मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के अभिभावक बच्चों के आधारकार्ड, पैनकार्ड, पासपोर्ट अथवा अन्य प्रमाण के साथ उपस्थित रहेंगे। शहर के कुछ इलाकों से दिव्यांग बच्चों के श्रीश्याम मंदिर, सूरतधाम तक पहुंचने के लिए बसों की व्यवस्था भी की गई है।

Home / Surat / SOCIAL PRIDE NEWS: दिव्यांगों को लगेगा टीका, मिलेगा उपहार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो