scriptSURAT NEWS: मोक्षधाम में दे रहे हैं लकड़ी का योगदान | SURAT NEWS: Contributing wood to Mokshadham | Patrika News
सूरत

SURAT NEWS: मोक्षधाम में दे रहे हैं लकड़ी का योगदान

-सभी श्मशान घाट पर मृतकों के अग्निदाह संस्कार के लिए लकड़ी का कर रहे लोग सहयोग

सूरतApr 20, 2021 / 09:08 pm

Dinesh Bhardwaj

SURAT NEWS: मोक्षधाम में दे रहे हैं लकड़ी का योगदान

SURAT NEWS: मोक्षधाम में दे रहे हैं लकड़ी का योगदान

सूरत. आपदा के वक्त सभी तरह के सहयोग की अपनी एक कहानी होती है और इन दिनों ऐसे ही सहयोग की कहानी सूरत व आसपास के सभी मोक्षधाम में भी मृतकों के अग्निदाह संस्कार के लिए आवश्यक लकडिय़ों के योगदान से बनती प्रतीत हो रही है।
शहर के जहांगीरपुरा स्थित कुरुक्षेत्र श्मशान घाट, अश्विनीकुमार स्थित अश्विनीकुमार श्मशान घाट, उमरा स्थित रामनाथ घेला श्मशान घाट के अलावा नए पाल क्षेत्र स्थित श्मशान घाट व लिंबायत स्थित श्मशान घाट पर पिछले कई दिनों से मृतकों के अंतिम संस्कार किए जा रहे हैं। श्मशान घाट पर मृतकों के अंत्येष्टि कर्म में आ रही दिक्कतों को देख कई धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं ने लकड़ी के योगदान का मानस बनाया है और श्मशान घाट पर मृतकों की चिता में उपयोगी लकडिय़ों का सहयोग देना प्रारम्भ किया है। इस संबंध में श्रीश्याम युवा टीम परिवार के संस्थापक पं. मनीष शर्मा ने बताया कि बड़ी विकट परिस्थिति है, जिसमें इस तरह का योगदान लोगों को करना पड़ रहा है। मृतकों के अग्नि संस्कार में किसी तरह की कोई परेशानी मोक्षधाम में नहीं हो, इसके लिए यह सेवा प्रारम्भ की गई है और इसमें लोगों को खूब सहयोग मिल रहा है। गत 5-7 दिनों में ही 12 से 14 टन के छह ट्रक लकडिय़ों के मोक्षधाम भिजवाए गए हैं। वहीं, कई अन्य लोग भी इस सेवा कार्य में सहयोगी बने हुए हैं और मोक्षधाम में लकडिय़ों का योगदान कर रहे हैं।

Home / Surat / SURAT NEWS: मोक्षधाम में दे रहे हैं लकड़ी का योगदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो