scriptsurat News- राम जाने….ऐसे में सूरत के कपड़ा व्यापारी कब तक व्यापार कर पाएंगे?? | Surat News-Ram knows .... How long will the textile traders of Surat b | Patrika News
सूरत

surat News- राम जाने….ऐसे में सूरत के कपड़ा व्यापारी कब तक व्यापार कर पाएंगे??

पेमेन्ट नहीं आने के कारण ब्याज पर उधार लेने की नौबत

सूरतAug 19, 2019 / 09:11 pm

Pradeep Mishra

file

surat News- राम जाने….ऐसे में सूरत के कपड़ा व्यापारी कब तक व्यापार कर पाएंगे??

सूरत
कपड़ा बाजार में इन दिनों त्यौहार की खरीद शुरू होने से व्यापारियों को थोड़ी सी राहत जरूर मिली है, लेकिन दूसरी ओर जनवरी-फरवरी में बेचे माल के रुपए अभी तक नहीं आने के कारण पूरे बाजार में आर्थिक संकट का माहौल छा गया है। बड़े व्यापारी तो जैसे-तैसे व्यवस्था कर ले रहें हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों को बैंको से या निजी फायनान्सरों से तगड़े ब्याज पर ऋण लेकर व्यापार चलाना पड़ रहा है।
पिछले कुछ समय से सूरत के कपड़ा व्यापारियों के लिए उधार बेचे माल का पेमेन्ट ले पाना टेढ़ी खीर होते जा रहा है।
ऐसे तो अलग-अलग व्यापारियों का पेमेन्ट सिस्टम अलग है, लेकिन एक सामान्य नियम एक महीने में पेमेन्ट करने का है। इस नियम का तो अब नामो-निशान मिट गया है। अन्य राज्यों के व्यापारियों की ओर से पांच महीनों के बाद भी पेमेन्ट नहीं मिल पा रहा है। जनवरी में बेचे माल के रुपए अभी भी नहीं पाने से सूरत के व्यापारियों को आगे पेमेन्ट करने में दिक्कत हो रही है।

Home / Surat / surat News- राम जाने….ऐसे में सूरत के कपड़ा व्यापारी कब तक व्यापार कर पाएंगे??

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो