scriptsurat news- कब तक ऐसे ही चुकाएंगे पेमेन्ट, अब तो हद हो गई | surat news-Till when will the payment be done in this way, now it is t | Patrika News
सूरत

surat news- कब तक ऐसे ही चुकाएंगे पेमेन्ट, अब तो हद हो गई

सूरत के व्यापारी पेमेन्ट नहीं मिलने से लाचार

सूरतAug 19, 2019 / 09:19 pm

Pradeep Mishra

file

surat news- कब तक ऐसे ही चुकाएंगे पेमेन्ट, अब तो हद हो गई

सूरत
एक ओर जहां सूरत के व्यापारियों को अन्य राज्यों से पेमेन्ट नहीं मिल रहा वहीं दूसरी ओर उन्हें वीवर, एम्ब्रॉयडरी संचालक और डाइंग प्रोसेसिंग यूनिट संचालकों को समय पर पेमेन्ट देना होता है। बड़े व्यापारियों के पास बचत की रकम होने से वह काम चला ले रहे हैं, लेकिन छोटे व्यापारियों के पास पूंजी नहीं होने के कारण वह बैंक या निजी फायनान्सरो से दो-तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण लाकर काम चला रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि एक तो पहले से ही पेमेन्ट की समस्या है ऐसे में कई राज्यों में बारिश के कारण पेमेन्ट की समस्या और बड़ी बन सकती है। फोस्टा के सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल ने बताया कि सूरत के कपड़ा व्यापारियों ने उधार बेचे माल के रुपए समय पर नहीं मिल पा रहा। रिटेल मार्केट में खरीद नहीं होने से वहां से पेमेन्ट नहीं आ रहा। पूरे बाजार में यही परिस्थिति है। त्यौहारों के सीजन में भी सूरत के व्यापारी निराश है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो