scripttextile news- करोड़ो की सब्सिडी पर फैसला होगा गुरुवार को | textile news- meeting, tuf scheme, textile ministry | Patrika News
सूरत

textile news- करोड़ो की सब्सिडी पर फैसला होगा गुरुवार को

देशभर के कपडा संगठन के अग्र्रणी रहेंगे उपस्थित

सूरतOct 23, 2019 / 08:54 pm

Pradeep Mishra

textile news- करोड़ो की सब्सिडी पर फैसला होगा गुरुवार को

textile news- करोड़ो की सब्सिडी पर फैसला होगा गुरुवार को

सूरत
टैक्नोलॉजी अपग्रेडेशन फंड के बारे में चर्चा करने के लिए वस्त्र मंत्रालय की ओर से गुरुवार को वस्त्रमंत्री के नेतृत्व में कपड़ा उद्यमियों की मीटिंग बुलाई गई है। सूरत से फैडरेशन ऑफ इन्डियन आर्ट सिल्क वीविंग इन्डस्ट्री के चेयरमैन भरत गांधी इसमें उपस्थित रहेंगे।
कपडा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार टफ योजना की सब्सिडी मिलने में विलंब को लेकर कपड़ा उद्यमियों ने गत दिनों वस्त्रमंत्री से शिकायत की थी। कपड़ा उद्यमियों का कहना था कि टफ सब्सिडी की फाइल में छोटी-छोटी गलतियों को लेकर भी टैक्सटाइल डिपार्टमेन्ट में फाइल नहीं बढ़ पा रही है। कपड़ा उद्यमियों की शिकायत को ध्यान में लेकर वस्त्रमंत्री ने मुंबई टैक्सटाइल कार्यालय को इस मामले पर ध्यान देने का निर्देश दिया था। इसके बाद से अब तक लगभग 70 प्रतिशत फाइल का निस्तारण किया जा चुका है। अब ए-टफ योजना की बाकी बची फाइलों के सिलसिले में चर्चा करने के लिए गुरुवार को वस्त्र मंत्री के नेतृत्व में कपड़ा उद्यमियों की मीटिंग बुलाई है।
सेना के बड़े अधिकारियों और रॉ पर आतंकी हमले का अलर्ट, बढ़ाई सुरक्षा

textile news- करोड़ो की सब्सिडी पर फैसला होगा गुरुवार को
फैडरेशनऑफ इन्डियन आर्ट सिल्क वीविंग इन्डस्ट्री के चेयरमैन भरत गांधी ने मीटिंग के बारे में बताया कि ज्यादातर फाइलों का निस्तारण किया जा चुका है और कुछ फाइलें बाकी हैं उन पर गुुरुवार को मीटिंग में चर्चा होगी।

Home / Surat / textile news- करोड़ो की सब्सिडी पर फैसला होगा गुरुवार को

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो