सूरत

TEXTILE NEWS- अब दिवाली के बाद व्यापार की उम्मीद

ग्रे बाजार में कमजोर कारोबार, दाम स्थिर

सूरतOct 13, 2019 / 08:11 pm

Pradeep Mishra

TEXTILE NEWS- अब दिवाली के बाद व्यापार की उम्मीद

सूरत
दिवाली की ज्यादातर खरीद पूरी हो जाने के के बाद ग्रे बाजार में बीते सप्ताह कारोबार कमजोर रहा। इस कारण तमाम क्वॉलिटी में दाम भी यथावत रहे। अब वीवर्स की उम्मीद दिवाली की बाद होने वाली खरीद पर है।
ग्रे बाजार के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अन्य राज्यों से दिवाली की खरीद ज्यादातर समाप्त हो चुकी है।
पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में बम ब्लास्ट करने वाला संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, एटीएस कर रही है पूछताछ

अब दिवाली के बाद ही व्यापारी ग्रे की नई खरीद करेंगे। नजदीकी राज्यों से अभी भी खरीद जारी होने के कारण बाजार में थोड़ी चहल पहल हैं। लेकिन उसका ग्रे बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। व्यापारियों के अनुसार बीते सप्ताह ग्रे बाजार ठंडा रहा। ग्रे बाजार से जुड़े सोनु जैन और कपड़ा व्यापारी सज्जन महर्षि ने बताया कि इस बार दिवाली पर भी व्यापार कमजोर रहा। इसका सीधा असर ग्रे बाजार पर पड़ा है।
ग्रे बाजार बीते सप्ताह कमजोर रहा। इस कारण ग्रे की ज्यादातर क्वॉलिटी में दाम स्थिर रहे।अब दिवाली के बाद ग्रे बाजार में अच्छा व्यापार रहेगा।

लगातार 11 घरेलू टेस्ट सीरीज जीतकर भारत ने रचा इतिहास, विराट ने भी बनाया बड़ा रिकॉर्ड
भिवंडी ग्रे बाजार में कारोबार सामान्य रहा। ग्रे व्यवसायी गिरधारी साबू ने कहा तमाम क्वॉलिटी में मांग सामान्य रही और दाम भी स्थिर रहे। अब दिवाली बाद व्यापार ठीक रहने की उम्मीद है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.