scriptजीएसटी ने मचा दी है हाय तौबा……. | traders are facing problem due to gst | Patrika News
सूरत

जीएसटी ने मचा दी है हाय तौबा…….

जीएसटी के ओडिट रिपोर्ट में देनी होंगी छोटी छोटी जानकारी

सूरतJun 17, 2019 / 09:52 pm

Pradeep Mishra

file

जीएसटी ने मचा दी है हाय तौबा…….

सूरत
जीएसटी के ओडिट रिटर्न में एकाउन्ट बुक. रसीद और खर्च के वाउचर सहित अन्य कई छोटी छोटी जानकारियां मांगी जाने के कारण व्यापारियों और सीए दोनों के लिए ही यह रिपोर्ट मुसीबत का सबब बन गया है।
बताया जा रहा है कि जीएसटी के वार्षिक रिटर्न और ओडिट रिटर्न में कई छोटी छोटी जानकारियाां मांगी गई है, जिससे कि सरकार को भी कुछ हासिल नहीं होना है। इसके बावजूद इन जानकारियों को रिटर्न में अनिवार्य तौर पर भरना है। जीएसटी का वार्षिक रिटर्न फाइल करने में सीए अब तक मिसमैच की समस्या बता रहे थे। इसके अलावा जीएसटीआर 9- सी में एकाउन्ट बुक, रसीद और खर्च के वाउचर, स्टोक रजिस्टर तथा प्रत्येक डीलर का रजिस्ट्रेशन नंबर और ब्रांच की जानकारी आदि भी देनी होगी। इतनी छोटी छोटी जानकारी रिटर्न में मांगे जाने के कारण व्यापारी भी यह जानकारियां देने में मुसीबत का अनुभव कर रहे हैं। सीए सुशील काबरा ने बताया कि नियम के अनुसार व्यापारियों को अब मांगी गई छोटी छोटी जानकाारियों के रेकर्ड रखने होंगे। यदि किसी व्यापारी की चार प्रिमाइस है तो उसे चारो स्थानों पर बुक मैन्टेन करने होंगे।

Home / Surat / जीएसटी ने मचा दी है हाय तौबा…….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो