scriptपश्चिम रेलवे की 25 गाडिय़ां रद्द, यात्री परेशान | Train cancel | Patrika News
सूरत

पश्चिम रेलवे की 25 गाडिय़ां रद्द, यात्री परेशान

कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से या शॉर्ट टर्मिनेट कर चलाया गया

सूरतAug 13, 2019 / 10:09 pm

Sanjeev Kumar Singh

surat photo

पश्चिम रेलवे की 25 गाडिय़ां रद्द, यात्री परेशान

सूरत.

महाराष्ट्र, गुजरात और केरल में भारी बारिश से जगह-जगह रेल खंडों में ट्रैक को हुए नुकसान के कारण पश्चिम रेलव ने सोमवार को 25 गाडिय़ां रद्द कर दीं। मंगलवार से अगले सोमवार के बीच करीब 47 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया गया है। गाडिय़ां रद्द किए जाने से यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा छह ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया। एक ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया।
बारिश से अहमदाबाद मंडल में ध्रांगध्रा-मालिया मियाणा-सामाख्याली-गांधीधाम तथा गांधीधाम-पालनपुर रेल खंड और राजकोट मंडल के दहिंसरा-नवलखी खंड के बीच ट्रैक प्रभावित हुआ है। ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसकने के बाद वहां मरम्मत कार्य जोर-शोर से किया जा रहा है। रेल यातायात गड़बड़ा गया है। रेल अधिकारियों ने बताया कि मुम्बई-पुणे लाइन बंद होने के कारण ट्रेनों पर अधिक असर दिखाई दे रहा है। कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित कर चलाया जा रहा है। मार्ग बदलने के कारण गाडिय़ां गंतव्य स्टेशन पर काफी देर से पहुंच रही हैं। 11497 श्रीगंगानगर-तिरुचीरापल्ली एक्सप्रेस और 11089 भगत की कोठी-पुणे एक्सप्रेस मंगलवार को वाया सूरत, जलगांव, मनमाड, दौंड चलेगी।
पश्चिम रेलवे ने सोमवार को 19115 बान्द्रा-भुज सयाजी एक्सप्रेस, 19116 भुज-दादर एक्सप्रेस, 22956 भुज-बान्द्रा एक्सप्रेस, 22955 बान्द्रा-भुज गांधीधाम एक्सप्रेस, 194२० अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई एक्सप्रेस, 16337 ओखा-अर्नाकुलम एक्सप्रेस, 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस, 19151 पुणे-भुज एक्सप्रेस, 19152 भुज-पुणे एक्सप्रेस समेत करीब 25 गाडिय़ां रद्द कर दीं। मंगलवार को 14 गाडिय़ां रद्द की गई हैं।
इनमें 12483 कोचुवेल्ली-अमृतसर एक्सप्रेस, 22903 बान्द्रा टर्मिनस-भुज एक्सप्रेस, 12959 दादर-भुज एक्सप्रेस, 18312 इंदौर-पुणे एक्सप्रेस, 12940 जयपुर-पुणे एक्सप्रेस 22843 पुणे-इंदौर एक्सप्रेस, 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 17018 सिकंदराबाद-राजकोट एक्सप्रेस शामिल हैं। 16588 बीकानेर-यशंवतपुर एक्सप्रेस मंगलवार को सूरत, जलगांव, मनमाड, दौंड के रास्ते चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो