scriptलाखों रुपए की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार | Two arrested for cheating millions of rupees | Patrika News
सूरत

लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

लोन दिलाने से पहले लेते थे ब्याज

सूरतFeb 09, 2019 / 05:52 pm

Sunil Mishra

patrika

लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार


वापी. वलसाड जिले समेत महाराष्ट्र में लोन दिलाने के नाम पर रुपए लेकर धोखाधड़ी करने वाले दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम रिंकू सुरेश पटेल और प्रकाश विशुलाल परमार हंै। दोनों बगवाड़ा के पास शुभम अपार्टमेन्ट में रहते हैं। जीआइडीसी पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी कोबरा फाइनेन्स नामक कंपनी खोलकर लोगों को वार्षिक एक प्रतिशत ब्याज की दर पर लोन दिलाने का दावा करते थे। दोनों आरोपी लोन की रकम देने से पहले एडवांस में ब्याज की रकम लेकर ठगी करते थे। चणोद कॉलोनी निवासी पूनमचंद सुथार को दोनों ने 15 लाख रुपए का लोन दिलाने का आश्वासन दिया था। दोनों ने लोन दिलाने के पहले उससे एडवांस में 1.80 लाख रुपए ले लिए थे। बाद में उसे लोन नहीं दिलाया। करीब एक महीने बीत जाने पर भी लोन नहीं मिलने पर पूनमचंद सुथार ने थाने में मामला दर्ज करवाया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के मनमाड़ थाने में भी 2018 में इनके खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है। जांच में सामने आया है कि वलसाड सिटी, नासिक, मुंबई समेत कई जगहों पर इस तरह की ठगी कर चुके हैं।

Home / Surat / लाखों रुपए की ठगी करने वाले दो गिरफ्तार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो