scriptसूरत के स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव | Two ninth-grade students at the school in Surat are corona positive | Patrika News
सूरत

सूरत के स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव

– सूरत में नए 64 भर्ती, 58 स्वस्थ, मौत नहीं,

सूरतMar 02, 2021 / 10:19 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत के स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव

सूरत के स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव

सूरत.

शहर के डिंडोली क्षेत्र में दीपदर्शन स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले है। वहीं शहर और जिले में सोमवार को नए 64 कोरोना मरीज मिले और कोई मौत नहीं हुई हैं। वहीं, शहर और जिला मिलाकर कुल 58 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। अब सूरत जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 53,887 हो गई है।
मनपा स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों में सोमवार को अलग-अलग जोन में कुल 36 स्कूल व कॉलेजों में जांच की। इसमें कुल 1892 विद्यार्थियों और शिक्षक-कर्मचारियों की जांच की गई। इसमें लिम्बायत जोन में डिंडोली देलाडवा गांव स्थित दीप दर्शन स्कूल में नौवीं कक्षा के दो छात्र पॉजिटिव मिले है। मनपा स्वास्थ्य विभाग ने तीन दिन क्लास बंद करने के निर्देश दिए।

मनपा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 850 हैं। इसके अलावा सोमवार को नए 61 कोरोना पॉजिटिव भर्ती हुए हैं। इसमें सोमवार को सबसे अधिक अठवा, रांदेर जोन में 16-16, कतारगाम जोन में 10, लिम्बायत जोन में 6, सेंट्रल जोन में 5, उधना, वराछा-बी जोन में 3-3, वराछा-ए जोन में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। अब तक शहर में कुल 40,734 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें 39,496 को छुट्टी दी गई है।

4 बिजनसमैन और 4 छात्र पॉजिटिव

टैक्सटाइल समेत 4 बिजनसमैन, 4 छात्र, शिक्षक, एलआइसी एजेंट, उधना में कर्मचारी, एम्पायर एस्टेट में सीए, मनपा के लिम्बायत जोन में ड्रेनेज विभाग में कर्मचारी, नानपुरा सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मनपा अठवा जोन में एसएसआई की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो