scriptलोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह | Voters showed enthusiasm in the celebration of democracy | Patrika News
सूरत

लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

मतदान करने उमड़ पड़े मतदातावलसाड-डांग संसदीय सीट

सूरतApr 23, 2019 / 08:09 pm

Sunil Mishra

patrika

लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह


वापी. लोकसभा के तीसरे चरण में मंगलवार को वलसाड-डांग संसदीय सीट पर उत्साह के साथ लोगों ने मतदान किया। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ। शहरी और ग्रामीण दोनों ही मतदान केन्द्रों पर मतदान शुरू होते ही लाइनें लगने लगी थी। पुुरुष और महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मताधिकार का उपयोग किया। वापी और आसपास के क्षेत्र का शायद ही कोई मतदान केन्द्र था जहां लंबी लाइन न दिखी हो। मतदाताओं के उत्साह का ही परिणाम था कि 11 बजे तक 25 प्रतिशत, दोपहर एक बजे तक 42.97 प्रतिशत, तीन बजे तक 57.73 प्रतिशत और शाम पांच बजे तक 68.53 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
patrika

जनप्रतिनिधियों ने किया मतदान
प्रत्याशियों समेत जनप्रतिनिधियों ने भी अपने मताधिकार का उपयोग सुबह ही कर लिया। भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद केसी पटेल ने अपने गांव परिया, कांग्रेस प्रत्याशी जीतू चौधरी ने नानापोंढा के पास काकडक़ोपड, पारडी विधायक कनु देसाई ने वापी ज्ञानधाम स्कूल में तथा वन मंत्री रमण पाटकर ने धोडीपाड़ा स्थित मतदान केन्द्र में वोट डाला। कई अन्य नेताओं ने भी पहले अपना वोट डाला और बाद में अन्य लोगों को मतदान के लिए जोर डाला।
patrika

हल्दी की रस्म के बीच मतदान के लिए पहुंचा युगल
लोकतंत्र के इस पर्व में सहभागी होने के उत्साह का ही परिणाम था कि कई जगहों पर दूल्हा-दुल्हन मतदान करने पहुंचे। उमरगाम के डांडी गांव में दोपहर में दूल्हा-दुल्हन शादी के जोड़े में ही बारातियों के साथ मतदान के लिए पहुंचे थे। वलसाड के ओलगाम में एक युगल हल्दी की रस्म के बीच मतदान के लिए पहुंचा था। युगल ने बताया कि अपने बेहतर भविष्य के लिए मतदान करने आए हैं।

Home / Surat / लोकतंत्र के उत्सव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो