scriptकोरोना महामारी और यात्रियों की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द की | Western Railway cancels 36 trains due to Corona epidemic and shortage | Patrika News
सूरत

कोरोना महामारी और यात्रियों की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द की

– प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों को सप्ताह में तीन और चार दिन चलाने का भी निर्णय

सूरतMay 07, 2021 / 09:48 pm

Sanjeev Kumar Singh

कोरोना महामारी और यात्रियों की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द की

कोरोना महामारी और यात्रियों की कमी के चलते पश्चिम रेलवे ने 36 ट्रेनें रद्द की

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के चलते 36 ट्रेनें रद्द और 12 ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी घटाने का निर्णय किया है। वहीं पश्चिम बंगाल का सफर करने वाले यात्रियों के लिए 72 घंटे पहले का आरटीपीसीआर टेस्ट अनिवार्य किया गया है।
पश्चिम रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों और कोरोना काल में प्रवासी श्रमिकों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन कर रही है। पिछले साल श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के बाद शुरू हुई अन्य लंबी दूरी की ट्रेनों में यात्रियों की संख्या काफी घट गई है। इसमें पश्चिम रेलवे ने गुरुवार को अगस्त क्रांति राजधानी, मुम्बई-जयपुर, भगत की कोठी, जैसलमेर समेत अलग-अलग गंतव्यों की कुल 36 ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय किया है। इसके अलावा 12 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाने का भी निर्णय किया है। इन ट्रेनों में 02953 मुम्बई-निजाुद्दीन राजधानी स्पेशल 8 मई से, 02954 निजामुद्दीन-मुम्बई राजधानी स्पेशल 9 मई से, 02965 बान्द्रा-भगत की कोठी स्पेशल 7 मई से, 02966 भगत की कोठी-बान्द्रा स्पेशल 8 मई से, 02929 बान्द्रा-जैसलमेर स्पेशल 7 मई से, 02930 जैसलमेर-बान्द्रा स्पेशल 8 मई से, 09233 बान्द्रा-जयपुर सुपरफास्ट स्पेशल 10 मई से, 09234 जयपुर-बान्द्रा स्पेशल 11 मई से, 09055 वलसाड-जोधपुर स्पेशल 11 मई से, 09056 जोधपुर-वलसाड स्पेशल 12 मई से, 09043 बान्द्रा-भगत की कोठी स्पेशल 13 मई से, 09044 भगत की कोठी-बान्द्रा स्पेशल 14 मई से,
09290 महुआ-बान्द्रा स्पेशल 8 मई से, 09289 बान्द्रा-महुआ स्पेशल 7 मई से, 02934 अहमदाबाद-मुम्बई कर्णावती स्पेशल 8 मई से, 02933 मुम्बई-अहमदाबाद कर्णावती स्पेशल 8 मई से, 09013 बान्द्रा-भुसावल खानदेश स्पेशल 9 मई से, 09014 भुसावल-बान्द्रा खानदेश स्पेशल 9 मई से, 09220 अहमदाबाद-चैन्नई स्पेशल 10 मई से, 09219 चैन्नई-अहमदाबाद स्पेशल 12 मई से, 09424 गांधीधाम-तिरुनेलवेली स्पेशल 10 मई से, 09423 तिरुनेलवेली-गांधीधाम स्पेशल 13 मई से, 09262 पोरबंदर-कोचुवेली स्पेशल 13 मई से, 09261 कोचुवेली-पोरबंदर स्पेशल 16 मई से, 02908 हापा-मडगांव सुपरफास्ट स्पेशल 12 मई से, 02907 मडगांव-हापा सुपरफास्ट स्पेशल 14 मई से रद्द की है।
12 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई

पश्चिम रेलवे ने प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनों को सप्ताह में तीन और चार दिन चलाने का निर्णय किया है। इसमें 02955 मुम्बई-जयपुर गणगौर स्पेशल 7 मई से प्रतिदिन के बजाए मंगल, शुक्र, रवि और 02956 जयपुर-मुम्बई गणगौर स्पेशल 8 मई से बुध, शनि, सोमवार को चलेगी। 02927 दादर-केवडिया सुपरफास्ट स्पेशल 8 मई से प्रतिदिन के बजाए सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध, शनि और 02928 केवडिया-दादर सुपरफास्ट स्पेशल 9 मई से प्रतिदिन के बजाए मंगल, गुरु, रविवार को चलेगी। 09202 अहमदाबाद-दादर स्पेशल 8 मई से प्रतिदिन के बजाए सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध, शनि और 09201 दादर-अहमदाबाद स्पेशल 9 मई से प्रतिदिन के बजाए मंगल, गुरु, रविवार को चलेगी। 02945 मुम्बई-ओखा स्पेशल 7 मई से प्रतिदिन के बजाए रवि, सोम, बुध, शुक्र और 02946 ओखा-मुम्बई स्पेशल 9 मई से प्रतिदिन के बजाए मंगल, बुध, शुक्र, रविवार को चलेगी।
पश्चिम बंगाल के यात्रियों की निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य

कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए, हाल ही में पश्चिम बंगाल सरकार ने दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों के लिए आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की है। यह निर्णय तत्काल प्रभाव से अगले 2 सप्ताह तक जारी रहेगा। ट्रेन से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व 72 घंटों के भीतर करवाई गई निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है। यात्रा के दौरान व स्टेशन पर निर्धारित तरीके से मास्क पहनना, सोशल डिस्टेन्सिंग समेत अन्य कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिए हैं। यात्रियों के स्टेशन पर टेस्ट/चेकअप की व्यवस्था की गई है। सभी स्टेशनों पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो