बताया जा रहा है कि इसी गांव के रघु का 7 सदस्यीय परिवार डायरिया से पीडि़त है। इसके अलावा इसी पारा के जय सिंह पिता रामवृक्ष, बरपारा के होमगार्ड राजपाल, झरियारो पिता सियाराम 19 वर्ष, मानकुंवर पिता खेरचा 30 वर्ष, राजीव पिता शिवराज, सियारो पति हंसा सहित मानपुर के दर्जनभर लोग उल्टी-दस्त से पीडि़त हैं।