26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एसर लेकर आई Chrome OS वाला टैबलेट Chromebook Spin 11

एसर Chromebook Spin 11 टैबलेट Chrome OS पर काम करता है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 30, 2018

Chromebook Spin 11

एसर कंपनी जल्द ही अपना Chromebook Spin 11 टैबलेट लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने इसको सबसे पहले लंदन में आयोजित हुए Bett शो में प्रदर्शित किया था। इसके अलावा एसर कंपनी एक और टैबलेट को पेश करने जा रही है। इस लैटॉप की सबसे खास बात यह है की यह गूगल के Chrome OS पर आधारित है। इस मामले में यह इस ओएस पर काम करने वाला दुनिया का पहला टैबलेट है। एसर के नए टैबलेट में चारों कोने बेजल वाले हैं। इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरा और एसर का लोगो है। एसर Chrome OS वाले इस टैबलेट में 7.9 इंच का डिसप्ले होगा।

Chromebook Spin 11

टैबलेट RockChip’s RK3399 चिपसेट से लैस है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। यह टैबलेट स्टायलस और स्पेशल स्टोरेज स्लॉट के साथ आ रहा है। इसको CP311-1H और CP311-1HN इन दो मॉडल में पेश किया जा सकता है।