scriptAlcatel ने लॉन्च किया नई खूबियों वाला 4G टैबलेट, कीमत 12999 रुपए | Patrika News
टैबलेट

Alcatel ने लॉन्च किया नई खूबियों वाला 4G टैबलेट, कीमत 12999 रुपए

Alcatel ने इस टैबलेट को Pop4 10 4G 2-in-1 मॉडल नेम से लॉन्च किया है

हनुमानगढ़Mar 23, 2018 / 11:59 am

Anil Kumar

Alcatel Pop4 10 4G
1/2

चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी एल्काटेल ने भारत में अपना नया Pop4 10 4G 2-in-1 टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इस टैबलेट को 12,999 रुपए की कीमत में उतारा है। इस टैबलेट को फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

Alcatel Pop4 10 4G
2/2

स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो कंपनी ने इसमें 10.1 इंच की फुल एडी डिस्प्ले दी है जिसका रेजोल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल्स है। इस टैबलेट में क्वॉलकाम स्नैपड्रैगन 430 अॉक्टाकोर प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम और 16जीबी इंटर्नल स्टोरेज दी गई है। कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इस टैबलेट में ब्लूटुथ 4.0, वाई-फाई,3.5mm अॉडियो जैक, 4जी, माइक्रो यूएसबी और सिम सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं, टैबलेट को पावर देने के लिए इसमें 5830mAh की बैटरी दी गई है, जो 450 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देती है।

Hindi News / Photo Gallery / Gadgets / Tablet / Alcatel ने लॉन्च किया नई खूबियों वाला 4G टैबलेट, कीमत 12999 रुपए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.