15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टैबलेट

Apple MacBook Pro लॉन्च, देखें पहली झलक

Apple MacBook Pro लॉन्च भारत में मैक बुक प्रो की कीमत 199,990 रुपये MacBook Pro में 6-इंच रेटिना डिस्प्ले है

Google source verification

image

Pratima Tripathi

Nov 14, 2019

नई दिल्ली: एप्पल ने बेहतर की-बोर्ड और बड़ी स्क्रीन के साथ नया apple macbook pro लॉन्च किया है। भारत में मैक बुक प्रो की कीमत 199,990 रुपये रखी गयी है। इसकी इस नए मैक बुक प्रो की खासियत ये है कि इसमें नए प्रोसेसर के साथ जबरदस्त स्पीकर और बड़ी स्क्रीन दी गयी है। इसमें 16-इंच रेटिना डिस्प्ले है, जो रिजॉल्यूशन 3072×1920 पिक्सल है और ये 6-स्टीरियो स्पीकर सिस्टम और Dolby Atmos के साथ आता है। MacBook Pro में 4 थंडरबोल्ट 3 (USB टाइप-C) पोर्ट्स और एक हेडफोन जैक दिया गया है। इसके अलावा इसमें टच बार, टच ID फिंगरप्रिंट सेंसर और फोर्स टच ट्रैकपैड दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 और Wi-Fi 802.11ac मौजूद है। इसके बेस मॉडल के लिए 9th gen इंटेल कोर i7 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और इसमें 16GB रैम, 512GB SSD स्टोरेज और 4GB GDDR6 मेमोरी के साथ AMD Radeon Pro 5300M दिया गया है। प्रीमियम मॉडल को 9th gen इंटेल कोर i9 प्रोसेसर के साथ उतारा गया है और इसमें 16GB रैम व 4GB GDDR6 मेमोरी के साथ AMD Radeon Pro 5500M और 1TB SSD स्टोरेज मौजूद है