डेटामनी के इस अनोख टैबलेट की एक और खास बात ये है कि इसके साथ की-बोर्ड अटैच किया जा सकता है, जिसके बाद इसे लैपटॉप की तरह काम में ले सकते हैं। इसमें 10.1 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसकी वजह से इसमें आसानी लैपटॉप की तरह काम किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें दिए गए एचडीएमआई पोर्ट के तहत इसे दूसरी स्क्रीन से भी जोड़ा जा सकता है।