15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Datamini ने लॉन्च किया Windows और Android पर काम करने वाला Tablet

भारतीय कंपनी का यह सबसे अनोखा वॉयस कॉलिंग टैबलेट है जो लैपटॉप में भी बदल जाता है

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Nov 09, 2015

Datamini Tablet

Datamini Tablet

नई दिल्ली। दिवाली पर टैबलेट लेने वाले ग्राहकों के लिए भारतीय कंपनी डेटामिनी ने कम कीमत में सबसे अनोखा टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी का यह ड्यूल बूट टैबलेट है जिसे Datamini 2 in 1 नाम से उतारा गया है। इतना ही नहीं बल्कि इस टैबलेट के साथ की-बोर्ड लगाकर इसे लैपटॉप में बदला जा सकता है।

दो ऑपरेटिंग सिस्टम पर करता है काम
Datamini two in one की सबसे खास बात ये है कि यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप और विंडोज 10 इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। ड्यूल बूट सिस्टम के तहत इन दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम में से यूजर अपनी मर्जी के अनुसार किसी पर भी काम कर सकता है।


बदल जाता है लैपटॉप में
डेटामनी के इस अनोख टैबलेट की एक और खास बात ये है कि इसके साथ की-बोर्ड अटैच किया जा सकता है, जिसके बाद इसे लैपटॉप की तरह काम में ले सकते हैं। इसमें 10.1 इंच की बड़ी डिस्पले स्क्रीन दी गई है जिसकी वजह से इसमें आसानी लैपटॉप की तरह काम किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें दिए गए एचडीएमआई पोर्ट के तहत इसे दूसरी स्क्रीन से भी जोड़ा जा सकता है।


प्रदर्शन भी जबरदस्त
डेटामिनी टू इन वन टैबलेट में 2 जीबी रैम, 1.83 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर तथा 32 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं। इसकी वजह से इसका प्रदर्शन भी बेहतर है। इस टैबलेट में 5 एमपी कैमरा पीछे तथा 2 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है।


पावरफुल बैटरी और शानदार कनेक्टिविटी
डेटामिनी के इस नए टैबलेट में 6600 एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। वॉयस कॉल की सुविधा से लैस इस टैबलेट में 3जी सिम लगती है। इसके अलावा इनमें वाई-फाई, ब्लूटुथ तथा माइक्रोयूएसबी जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं। इस टैबलेट को 9999 रूपए कीमत में ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील पर बिक्री के लिए जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें

image