इसमें एक और खास बात ये है कि Datawind 7SC टैबलेट के साथ कालिंग सुविधा और एक साल तक इंटरनेट बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। डेटाविंड ने इसके लिए दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी आरकमांड टेलीनॉर नेटवर्क के साथ भी करार किया है। कंपनी ने टैबलेट की ऑनलाइन बिक्री के लिए टेलीविजन शॉप डेन-Snapdeal के साथ करार किया है।