25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Datawind ने महज 2999 रूपए में उतारा 7 इंच का Tablet 7SC, साथ में इंटरनेट फ्री

डेटाविंड 7एससी नाम से आए इस टैबलेट में दी गई है 7 इंच की डिस्पले स्क्रीन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 18, 2015

Datawind 7SC

Datawind 7SC

नई दिल्ली। देश का सबसे सस्ता टैबलेट आकाश बनाने वाली आईटी कंपनी डेटाविंड ने महज 2999 रूपए में एक और नया टैबलेट लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे डेटाविंड 7एससी नाम से पेश किया है।

इसमें एक और खास बात ये है कि Datawind 7SC टैबलेट के साथ कालिंग सुविधा और एक साल तक इंटरनेट बिल्कुल फ्री में दिया जा रहा है। डेटाविंड ने इसके लिए दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी आरकमांड टेलीनॉर नेटवर्क के साथ भी करार किया है। कंपनी ने टैबलेट की ऑनलाइन बिक्री के लिए टेलीविजन शॉप डेन-Snapdeal के साथ करार किया है।


कंपनी के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीर्त सिंह तूली ने कहा कि हमने डिजिटल दुनिया में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कनेक्ट करने के लिए इस टैबलेट को लांच किया है। हमें भरोसा है कि उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं नवाचार के सहारे यह टैबलेट लोगों के बीच लोकप्रियता हासिल करेगा।

डेटाविंडा 7एससी टैबलेट के खास फीचर्स-
-7 इंच की डिस्पले स्क्रीन 800*480 रेजॉल्यूशन के साथ
- 512 एमबी रैम
- सिंगल कोर प्रोसेसर
- 4जीबी जीबी इंटरनल मेमोरी
- एंड्रायंड 4.2.2 ऑपरेटिंग सिस्टम
- ब्लूटुथ, वाई-फाई, माइक्रो यूएसबी कनेक्टिविटी ऑप्शंस

ये भी पढ़ें

image