21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेटाविंड ने महज 3999 रूपए में उतारा फ्री इंटरनेट वाला टैबलेट

डेटाविंड ने बेहद सस्ती कीमत में एकसाथ दो टैबलेट लॉन्च किए हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jun 20, 2016

Datawind Tablet

Datawind Tablet

नई दिल्ली। कनाडा की कंपनी डेटाविंड ने अपने दो नए टैबलेट बेहद सस्ती कीमत में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने 2जी टैबलेट डेटाविंड ड्रॉइडसर्फर 7डीसी+ को 3999 रूपए और 3जी एनेबल्ड टैब ड्रॉइडसर्फर 3जी7+ को 4999 रूपए की कीमत में उतारा है। इन दोनों ही टैबलेट्स में 7 इंच की स्क्रीन दी गई है तथा दोनों ही एंड्रॉयड किटकैट ओएस पर काम करते हैं।

साथ में ब्लूटूथ 2 इन वन कीबोर्ड
कंपनी के मुताबिक इन टैबलेट्स के साथ ब्लूटूथ 2 इन 1 कीबोर्ड दिए जा रहे हैं। ये भारतीय बाजार में उपलब्ध सबसे कम कीमत वाले मिनी लैपटॉप हैं। इनमें 7 इंच की मल्टी टच प्रोजेक्टिव कैपेसिटीव डिस्पले स्क्रीन साथ 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा इसमें 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है।


एंड्रॉयड ओएस पर करते हैं काम
डेटाविंड के ये टैबलेट्स एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ओएस पर काम करते हैं। इनमें ड्यूलकोर प्रोसेसर दिया गया है। इनकी मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के तहत 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फीचर्स के तौर पर इसमें वाईफाई हॉटस्पॉट, वाईफाई डायरेक्ट और जीपीएस दिए गए हैं।

फ्री मिलेगा इंटरनेट
डेटाविंड इन टैबलेट्स के साथ भी अपने पहले वाले टैबलेट्स की तरह रिलायंस के सिम पर फ्री बेसिक इंटरनेट का ऑफर दे रही है। यानी इनमें रिलायंस कम्यूनिकेशन के सिम कार्ड के जरिए फ्री इंटरनेट ब्राउजिंग की जा सकती है।

ये भी पढ़ें

image