19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाटाविंड ने Rs 4444 में उतारा 7 इंच का टैबलेट, 1 साल तक इंटरनेट फ्री

डाटाविंड का यह इंटेल पावर्ड टैबलेट है जो 2जी नेट पर भी शानदार स्पीड के साथ ब्राउजिंग स्पीड देने वाला है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 09, 2016

Datawind Tablet

Datawind Tablet

नई दिल्ली। सस्ते टैबलेट एवं स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Datawind इंक ने इंटेल पावर्ड 7 इंच डिस्पले वाला टैबलेट पीसी लॉन्च किया है। कंपनी ने इसे Datawind Ubislate i3G7 नाम से पेश किया है। कंपनी ने टैबलेट पीसी की कीमत 5999 रूपए रखी है। लेकिन इसें डिस्काउंट के साथ 4444 रूपए में उपलब्ध कराया गया है।

2जी नेट पर फास्ट ब्राउजिंग स्पीड
डाटाविंड आई 3जी7 में 1.2 गीगाहर्त्ज इंटेल क्वॉडकोर एक्स (3) 64 बिट प्रॉसेसर प्रोसेसर दिया गया है। यह वॉयस कॉलिंग टैबलेट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम काम करता है। इस टैबलेट के साथ Datawind का इंटरनेट डिलीवरी प्लेटफॉर्म भी है जिसे 18 अमेरिकी और अंतरराष्ट्रीय पेटेंट मिला हुआ है। इसकी वजह से यह टैबलेट सामान्य 2जी नेटवर्क पर भी मोबाइल वेब ब्राउङ्क्षजग को काफी फास्ट बना देता है। 3जी और 4जी नेटवर्क पर यह तेज स्पीड इंटरनेट उपयोग की सुविधा देता है।


एक साल तक इंटरनेट फ्री ऑफर
डाटाविंड आई 3जी7 टैबलेट के साथ रिलायंस प्रीपेड जीएसएम सिम पर 1 साल के लिए इंटरनेट Browsing फ्री दिया जा रहा है। इसकी 8 जीबी इंटरनल मेमोरी दी गई है तथा 32 जीबी तक का मेमोरी कार्ड सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें

image