15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप पर भारी पड़ सकता है गूगल पर आसान सवाल सर्च करना

छोटे-छोटे सवालों के हल भी गूगल पर सर्च करते हैं तो घट सकती है आपकी स्किल

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Dec 10, 2015

Google Search

Google Search

नई दिल्ली। इंटरनेट पर बढ़ती निर्भरता लोगों के लिए काफी नुकसानदेय हो सकती है, क्योंकि ज्यादातर लोग छोटे-छोटे क्वेश्चंस के हल भी गूगल पर सर्च करते हैं, जिससे वे अपनी स्किल्स को बढ़ाने में अक्षम होते हैं, जो उनके डवलपमेंट में नकारात्मक असर डालता है।


यदि आप अपने बच्चों के आसान से सवालों के जवाब गूगल में तलाशते हैं तो आप गलत कर रहे हैं। दरअसल, एक नए रिसर्च से सामने आया है कि इंटरनेट का अधिकाधिक उपयोग आपकी निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है। एक नई स्टडी के अनुसार, बहुत सारे लोग किसी सवाल के जवाब के लिए अपने दिमाग पर जोर डालने की बजाय गूगल का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से वे खुद से ज्यादा भरोसा गूगल पर करने लगे हैं।

इंटरनेट पर निर्भरता
रिसर्चर्स ने अनुमान लगाया कि इंटरनेट की सुविधा होने से लोग जवाब पता न होने पर यह कहना भी स्वीकार नहीं कर सकते हैं कि उन्हें जवाब पता है। एेसे में जवाब पता और न पता होने की बात कहने की वजह इंटरनेट पर निर्भरता है, क्योंकि इंटरनेट जानकारियों का एक बड़ा माध्यम है, जो हमें दिमाग खर्च किए बिना ही त्वरित, शीघ्र और आसानी से सवालों के जवाब हासिल करने की सुविधा देता है।

एेसे हुई रिसर्च
कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर इवान एफ. रिस्को के अनुसार, यह सही है कि इंटरनेट की सर्वव्यापकता ने हमें जानकारी का भंडार दिया है, लेकिन इस भंडार के कारण लोग अपने खुद के ज्ञान पर कम भरोसा करने लगे हैं।

प्रोफेसर रिस्को ने इस अध्ययन के लिए 100 प्रतिभागियों की टीम पर परीक्षण किया। इसमें उन्होंने लोगों से आसान से सवाल किए। इनमें से आधे प्रतिभागियों के पास इंटरनेट की सुविधा थी, जिन्हें सवालों का जवाब नहीं पता वो इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते थे। अन्य आधे प्रतिभागियों के पास इंटरनेट नहीं था। वैज्ञानिकों ने पाया कि जिन लोगों के पास इंटरनेट सुविधा थी, उनमें जवाब पता होने से इनकार करने की संभावना पांच फीसदी अधिक थी।

ये भी पढ़ें

image