यदि आप अपने बच्चों के आसान से सवालों के जवाब गूगल में तलाशते हैं तो आप गलत कर रहे हैं। दरअसल, एक नए रिसर्च से सामने आया है कि इंटरनेट का अधिकाधिक उपयोग आपकी निर्णय लेने की क्षमता को प्रभावित करता है। एक नई स्टडी के अनुसार, बहुत सारे लोग किसी सवाल के जवाब के लिए अपने दिमाग पर जोर डालने की बजाय गूगल का इस्तेमाल करते हैं, जिसकी वजह से वे खुद से ज्यादा भरोसा गूगल पर करने लगे हैं।