
Google Nexus 7
नई दिल्ली। गूगल का सबसे
पॉपुलर और हिट हो चुका टेबलेट Nexus 7 अब नहीं मिलने वाला है। खबर है कि कंपनी ने
इसे मार्केट से आउट कर दिया है। मार्केट में सिर्फ इसकी स्टॉक यूनिट्स ही उपलब्ध
है। कंपनी ने इस टेबलेट को 2 साल पहले लॉन्च किया था और अपने शानदार फीचर्स की
बदौलत इसकी खूब बिक्री हुई।
4.3 एंड्रॉयड वाला पहला टेबलेट-
गौतलब है कि
गूगल नेक्सस 7 ऎसा पहला टेबलेट था जिसे एंड्रॉयड 4.3 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ उतारा
गया था। इस टेबलेट की अब स्टॉक में रखी हुई यूनिट्स ही मार्केट में उपलब्ध है। खबर
है कि सप्लाई बंद करने से पहले इसे अमेजोन जैसे ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स से खरीदा जा
सकता है।
इनकी टक्कर का है-
गूगल नेक्सस 7 बहुत ही अच्छी परफोर्मेश वाले
एंड्रॉयड टेबलेट्स में से एक है। फीचर्स और परफोर्मेश के मामले में यह एपल आईपेड
मिनी, किंडल फायर एचडीएक्स तथा सैमसंग गैलेक्सी टेब 3 की टक्कर का है।
Published on:
26 Apr 2015 11:28 am
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
