
Tablets
नई दिल्ली। यदि आपको Samsung का सबसे हाई एंड टेबलेट Galaxy Tab 10.1 लेना है तो यही सबसे अच्छा मौका है। सैमसंग के इस टेबलेट पर अभी अब तक का सबसे
बड़ा डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस टेबलेट की कीमत 69430 रूपए है, लेकिन अभी यह
37829 रूपए में ही मिल रहा है।
स्नैपडील पर है यह डिस्काउंट-
Samsung Galaxy Tab 10.1 पर यह डिस्काउंट ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल स्नैपडील पर दिया जा रहा
है। इस टेबलेट पर यह अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट है जिसके चलते यह अपनी आधी कीमत
में ही मिल रहा है। इसके अलावा 6.4 इंच की बड़ी स्क्रीन वाले सोनी एक्सपीरिया जेड
अल्ट्रा पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी टेब 10.1
के खास फीचर-
कंपनी का यह सबसे बड़ा टेबलेट है जिसमें 10.1 इंच की डिस्पले
स्क्रीन दी है। यह 1.9 गीगाहर्त्ज एक्जीनॉस क्वॉडकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32
जीबी इंटरनल मेमोरी से लैस है। इस टेबलेट में 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 2 एमपी
कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। यह एंड्रॉयड 4.3 जेलीबीन ओएस पर काम करता है तथा 64
जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करता है।
Published on:
21 Mar 2015 09:53 am
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
