scriptबिना सिम वाले पुराने टैबलेट में भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, ये है तरीका | How to use whatsapp on old wifi Tablet | Patrika News
टैबलेट

बिना सिम वाले पुराने टैबलेट में भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, ये है तरीका

बिना सिम वाले पुरौन टैबलेट में इस ट्रिक से चला सकते हैं व्हाट्सएप

Jul 22, 2017 / 12:46 pm

Anil Kumar

Whatsapp in Wifi Tablet

Whatsapp in Wifi Tablet

नई दिल्ली। यदि आपके पास पुराना टैबलेट जिसमें सिम नहीं लगती है तो भी आप उसमें व्हाट्सएप चला सकते हैं। क्योंकि ऐसी कई ट्रिक्स आ चुकी है जिन्हें यूज कर आप बिना सिम वाले टैबलेट में व्हाट्सएप यूज कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको उस टैबलेट में व्हाट्सएप की एप्लीकेशन डाउनलोड करके इंस्टॉल करनी होगी।


वाई—फाई करें आॅन
बिना सिम वाले टैबलेट में व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको सबसे पहले उसमें वाईफाई चलाना होगा ताकि गूगल प्लेस्टोर से व्हाट्सएप का एप डाउनलोड किया जा सके। एकबार व्हाट्सएप इंस्टॉल करने के बाद उसके आइकन पर क्लिक करें और उसमें अपना मोबाइल नंबर एंटर करें। हालांकि यह ध्यान रखें कि इसमें आप वो ही मोबाइल नंबर एंटर करें जिसको आप पहले से ही इस टैबलेट में इस्तेमाल करते आए हैं।


यह भी पढ़ें
मात्र Rs 299 में मिल रहा है 8000 का Panasonic P55 Max, साथ में 30GB डेटा फ्री



ऐसे चलाएं व्हाट्सएप
इसके बाद इसमें वेरिफिकेशन कोड की जरूरत पड़ेगी। यह कोड उसी मोबाइल फोन पर आएगा जिसमें टैबलेट में वाई—फाई चलाने वाली सिम लगी है। इसके बाद यह कोड टैबलेट में डाउनलोड हुए व्हाट्सएप डालने पर वह एक्टिव हो जाएगा। हालांकि इसके बाद भी आपको व्हाट्सएप चलाने के लिए उस टैबलेट में वाईफाई इंटरनेट की जरूरत होगी।

Home / Gadgets / Tablet / बिना सिम वाले पुराने टैबलेट में भी चला सकते हैं व्हाट्सएप, ये है तरीका

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो