
Huawei MediaPad M5 Lite स्पेसिफिकेशंस MediaPad M5 Lite में 10.1इंच डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1920 x 1200 पिक्सल्स और एस्पेक्ट रेश्यो 16:10 है। मिड रेंज टैबलेट में Kirin 659 SoC है। टैबलेट को दो वेरिएंट 3GB रैम व 32GB स्टोरेज और 4GB रैम व 64GB स्टोरेज में उतारा गया है। इसमें आपको Harman/Kardon के quad स्पीकर मिलेंगे। पावर के लिए इसमें में 7500 एमएएच की बैचरी दी गई है। यह EMUI 8.0 पर ऑपरेट होता है जो एंड्रॉइड 8.0 ओरियो पर बेस्ड है।
Published on:
30 Sept 2018 06:08 pm
बड़ी खबरें
View Allटैबलेट
गैजेट
ट्रेंडिंग
