17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आईबॉल ने बेहद सस्ती कीमत में उतारा 21 भाषाओं में काम करने वाला टैबलेट

आईबॉल के इस सस्ते वॉयस कॉलिंग टैबलेट के साथ आ रहा है स्टाइलस पेन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Anil Kumar

Jan 26, 2016

iball slide 3g Q45i

iball slide 3g Q45i

नई दिल्ली। इलेक्टॉनिक्स सामान बनाने वाली कंपनी आईबॉल ने नया टैबलट स्लाइड 3जी क्यू45आई लॉन्च किया है। यह एक ड्यूलसिम टैबलेट है, जिसमें वॉयस कॉलिंग फीचर भी है। कंपनी ने इस टैब को 5999 रूपए की कीमत में पेश किया है तथा प्रमुख ऑनलाइल रीटेलर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है।

आईबॉल स्लाइड 3जी क्यू45आई में 7 इंच का डिस्प्ले लगा है, जिसका रेजॉलूशन 1024x600 पिक्सल्स है। यह एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर काम करता है। इसमें 1 गीगाहर्त्ज का 64 बिट क्वॉडकोर इंटेल ऐटम प्रोसेसर लगा है, जिसके साथ 1जीबी रैम लगी है। इस टैब की इंटरनल मेमरी 8जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

आईबॉल के इस टैबलेट में 2 मेगापिक्सल कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ पीछे की तरफ दिया गया है। इसमें 0.3 मेगापिक्सल कैमरा आगे की तरफ भी दिया गया है। आईबॉल स्लाइड 3जी क्यू45आई में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, एफएम और माइक्रो-यूएसबी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स हैं।

इस टैबलेट में कास्ट स्क्रीन तकनीक दी गई है तथा यह 21 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है।

ये भी पढ़ें

image